DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

बाबूलाल जैन सेवा संस्थान दिल्ली में संम्मानित

बाबूलाल जैन सेवा संस्थान दिल्ली में संम्मानित

बाबूलाल जैन सेवा संस्थान दिल्ली में संम्मानित

राजाखेड़ा। (रिपोर्ट -कुश राठौर) बाबूलाल जैन सेवा संस्थान को दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम मेंअखिल भारतीय श्री दिगंबर जैसवाल जैन सेवा न्यास सम्पूर्ण चंबल अंचल में कार्यरत आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह 2023 में संस्था द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों के लिए आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह 2023 में संस्था द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों के लिए उत्कृष्ट स्वर्णिम संस्था के खिताब से सम्मानित किया गया । जिसे प्रमुख ट्रस्टी सेवानिवृत पुलिस महानिदेशक पवन जैन ने प्राप्त किया । इस अवसर पर जैन ने कहा कि ये सम्मान समर्पित है हमारे मानव सेवी ,चिकित्सकों एवं राजाखेडा क्षेत्र के सैकड़ों सेवाभावी स्वयंसेवकों को जिनके निःस्वार्थ सहयोग के बिना हज़ारों मरीज़ों का उपचार संभव ही नहीं था।

क्या है बाबूलाल जैन संस्थान बाबूलाल जैन राजाखेड़ा के निवासी थे जी आरम्भ से ही सेवाभावी थे। उनके स्वर्गवास के पश्चात उनके आई पी एस पुत्र पवन जैन और आर ए एस पुत्र देवेंद्र जैन ने परिवार की संपत्तियों को एकत्रित कर पिता के नाम से एक ट्रस्ट बनाया जिसका एक मात्र उद्देश्य सेवा रखा गया। जो पिछले ढाई दशक में चम्बल क्षेत्र का सबसे बड़ा सेवा संस्थान बन चुका है ।जिसमें हर बर्ष ट्रस्ट के माध्यम से बुजुर्गों व दिव्यांगों के नेत्र व पोलियो करेक्शन के सफल आपरेशन करवाये है। इसके साथ ही राजाखेड़ा में सहयोग करने वाले चिकित्सकों के सम्मान में 25 अखिल भारतीय स्तर के कवि सम्मेलन भी आयोजित किये है । ट्रस्टी पवन जैन के अनुसार वे अब तक भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी थे और पिताजी की पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष शिविर आयोजित कर उनके सपनों को पूरा कर हर बुजुर्ग में बाबुलाल का अक्स ही देखने का प्रयास करते थे। अब वे पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हो चुके है और उनके पास सेवा के लिए काफी समय है जिसका इस्तेमाल वे सेवा कार्यो का विस्तार करके करेंगे। अभी संस्थान द्वारा मानवधिकार संरक्षण लीगल सेल का गठन किया है जिसमे प्रतिसप्ताह सेवानिवृत न्यायाधीश व नियमित अधिवक्ता गरीबो को निःशुल्क उनके अधिकारों की कानूनी लड़ाई में सहयोग करते है। और अगले कुछ ही समय मे क्षेत्र के युबाओ को प्रतियोगिता परीक्षाओं ,आई आई टी, मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारियों के लिए आधुनिक कोचिंग आरंभ की जा रही है जिससे युबाओ को प्रशाशनिक सेवाओ में भागीदारी बढ़ाकर क्षेत्र को विकास की वास्तविक राह पर लाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *