DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

बाल संरक्षण,बाल अधिकारों के प्रति आमजन को करें जागरूक

धौलपुर । बाल अधिकारों व बाल संरक्षण मुद्दों मीडिया की भूमिका, कार्य एवं कर्तव्यों के विषय पर क्षमतावर्द्वन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन प्रयत्न संस्था द्वारा किया गया। सहायक परियोजना अधिकारी प्रयत्न संस्था रीना त्यागी ने प्रयत्न संस्था के बारे में बताते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है उनका संरक्षण, विकास और उनको सही दिशा देकर उन्हें आत्मनिर्भर एवं जिम्मेदार नागरिक बनाना हम सबका नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड तथा शहर के अन्य चौराहों पर भिक्षा वृति,होटलों, ढाबों तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर बच्चों से श्रम करवाना बाल अधिकारों का हनन् है। उन्होंने सभी मीडिया कर्मियों से कहा कि वे जहां कहीं भी बालश्रम, बालकों द्वारा भिक्षावृति होती देखे तो वे इसकी सूचना पुलिस, बाल अधिकारिता विभाग को दे ताकि उनका पुर्नवास किया जा सकें। उन्होंने सभी विद्यालयों में नैतिक शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को उनके अधिकारियों संबंधित अधिनियमों की जानकारी एवं बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में खेल गतिविधियों आयोजित की जानी चाहिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ एआरओ मित्तल ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है। मीडिया सामाजिक सरोकार से जुड़े बाल संरक्षण, बाल अधिकारों तथा बालकों से जुड़ी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आमजन को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाए ताकि बच्चांे का भविष्य उज्जवल बन सकें। कि मोबाइल और सोशल मीडिया के दुष्परिणाम को देखते हुए बच्चों को दूर रखा जाए। कार्यशाला में मुख्य वक्ता विजय त्यागी ने कहा कि स्ट्रीट चिल्ड्रन राज्य नीति 2022 कर उद्देश्य स्ट्रीट चिल्ड्रन के शारीरिक, बौद्धिक, भावनात्मक, शैक्षिक, सामाजिक, आर्थिक उत्थान एवं समुचित पुनर्वास सुनिश्चित करते हुए उनके अधिकारों का संरक्षण करना ताकि वे अपनी क्षमताओं को पूर्ण रूप से प्राप्त कर समाज की मुख्य धारा में जुड़ सकें। द्वारा मुख्य अधिकारियों को जिलेवार नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

बाल अधिकारों व बाल संरक्षण के मुद्दों पर क्षमतावर्द्वन प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

स्ट्रीट चिल्ड्रन के लिए प्रस्तावित राज्य नीति,2022 तथा विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए कहा कि सड़क, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, फ्लाईओवर के नीचे बिना माता-पिता अभिभावक के रहने वाले बालक-बालिका, बेघर, परित्यक्त, गुमशुदा, भीख मांगने वाले, कचरा बिनने वाले, करतब दिखाने वाले, सड़क पर नशा करने वाले, सड़क के समीप अनैतिक कार्यो में संलिप्त बालक/बालिकाओं को नेहरू बाल कल्याण कोष, पालनहार सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाकर उनका भविष्य बिगड़ने से रोक सकते हैं।उन्होने कहा कि बालकों के विरूद्ध हिंसा, दुर्व्यवहार, शोषण एवं उत्पीड़न के प्रकरणों में बालकों, उनके अभिभावक, रिश्तेदारों के नाम व पहचान को उजागर नहीं करें। उन्होंने राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।प्रयत्न संस्था के एडवोकेसी ऑफिसर राकेश कुमार तिवाड़ी ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाल अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्य अधिकारियों को जिलेवार नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। स्ट्रीट चिल्ड्रन के लिए प्रस्तावित राज्य नीति, 2022 तथा विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। कार्यशाला में प्रयत्न संस्था की ओर से फजरू खान, सरनाम सिंह,भीकम सिंह, प्रीति बघेला, उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *