डीडराईटर स्टाम्प वेंडर संघ का वार्षिक चुनाव संपन्न अनूप शर्मा बने अध्यक्ष
बाड़ी। डीडराइटर स्टाम्प वेंडर नक्शा नवीस एवं मुंशी एसोशियसन बाडी का वार्षिक चुनाव कोर्ट परिसर बाडी में चुनाव अधिकारी पुरुषोत्तमदास गोयल व महेंद्र सिंह परमार की देखरेख में सम्पन्न कराया गया। जिसमे सर्व सम्मति से अनूप कुमार शर्मा को अध्यक्ष एवं सरफराज खान को उपाध्यक्ष व नरेन्द्र गर्ग को सचिव व महावीर प्रसाद मंगल को कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद प्रजापति को संगठन मंत्री , कार्यालय प्रभारी संतोषीलाल गर्ग को कार्यालय प्रभारी व संरक्षक लक्ष्मी नारायण नागर एवं समसुद्दीन खान ,
हीरालाल सेमल कार्यालय मंत्री व ओमप्रकाश महावर सूचना मंत्री पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया। इस मौके पर पंकज लह्चौरिया अधिवक्ता,रूप सिंह किलेदार अधिवक्ता,जाकिर रिजवी अधिवक्ता,इमरान खान अधिवक्ता,बच्चू सिंह परमार अधिवक्ता, जितेन्द्र सिंह चौहान अधिवक्ता, रविन्द्र शर्मा अधिवक्ता,रवि पचौरी अधिवक्ता एवं सत्यनारायण सिंह किलेदार,विपिन गर्ग अधिवक्ता,मुकेश गौड़ अधिवक्ता, राकेश अजर अधिवक्ता, रामवकील गुर्जर अधिवक्ता,मनीष रावत अधिवक्ता,मुरारी लाल अवस्थी, साजिद खान, माईकल यादव,आदिल खान आदि लोग उपस्थित थे।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply