शक्ति दिवस पर हुई एनीमिया की जांच एवं उपचार
धौलपुर।अनीमिया मुक्त राजस्थान की संकल्पना साकार करने हेतु जिले भर में सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों,आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों में मंगलवार को शक्ति दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयंती लाल मीणा ने बताया कि शक्ति दिवस पर बच्चों, किशोर- किशोरियों, गर्भवती महिलाओं तथा धात्राी माताओं में खून की कमी दूर करने के लिए स्क्रीनिंग, जांच, उपचार संबंधित गतिविधियां आयोजित की गई। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गौरव मीणा ने बताया जिले में सभी स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा सरकारी विद्यालयों में आज शक्ति दिवस का आयोजन किया गया। अभियान के अंतर्गत लक्षित लाभार्थियों में 6 माह के बच्चों से लेकर 59 माह तक के बच्चों, किशोर-किशोरियां, गर्भवती महिलाएं व धात्राी माताओं को शामिल किया गया है। प्रत्येक मंगलवार को आयोजित शक्ति दिवस के दौरान आशा सहयोगिनियों द्वारा 6 माह से 59 माह तक के बच्चों को, 5 से 9 वर्ष के विद्यालय नहीं जाने वाले बच्चों को, 10 से 19 वर्ष की विद्यालय नहीं जाने वाली समस्त किशोरी बालिकाओं को 20 से 24 वर्ष की विवाहित महिलाओं को एवं गर्भवती महिलाओं को एवं धात्री माताओं को आँगनबाडी केन्द्र पर मोबिलाईज करने का कार्य किया जाता है। आशाओं द्वारा 6 माह से 59 माह तक के बच्चों को 1 उस आईएफए सिरप पिलाने, 5 से 9 वर्ष के विद्यालय नहीं जाने वाले बच्चों को आईएफए की गुलाबी गोली खिलाने का कार्य किया जाता है। अभियान में 10 से 19 वर्ष समस्त किशोरी बालिकाओं को आईएफए की नीली गोली खिलाई जाती है। जिले को अनीमिया मुक्त बनाने की दिशा मे इस अभियान का लगातार आयोजन किया जा रहा है।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply