धौलपुर, 12 मार्च। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की दांडी यात्रा दिवस के अवसर पर शहर के गांधी पार्क में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा में सामाजिक संगठनों, गांधीवादी विचारकों, गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने भाग लेकर एक साथ गांधीजी के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए गांधी दर्शन समिति के संयोजक दुर्गा दत्त शास्त्री ने कहा कि गांधीजी के विचारों से भारत ही नही विदेशों में भी लाखों लोग प्रभावित है और उनसे प्रेरणा लेते रहे है। महात्मा गांधी के आदर्श, सिद्वान्त युवा पीढी तक पहुॅचे।आमजन उनके सिद्वान्तों को जीवन में उतारने, सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ रहे। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी धौलपुर अनूप सिंह ने भी गांधी के मुल्यों को जीवन में उतारने के लिए आमजन से अपील की। उन्होंने कहा कि गाँधीजी समेत 78 लोगों के द्वारा अहमदाबाद साबरमती आश्रम से समुद्र तटीय गाँव दांडी तक नमक कानून के विरोध में पैदल यात्रा की ।
उन्होंने कहा कि गांधीजी के सत्य अहिंसा के आदर्श का पालन दुनियाभर के लोग करते है। गांधीजी के आदर्शों को अपनाए मन, वचन व कर्म से किसी को कष्ट न पहुंचाएं। सर्वधर्म समभाव के साथ जीवन जीना चाहिए। सह-संयोजक धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि भारतीय स्वतंत्राता संग्राम में दांडी मार्च सबसे प्रभावशाली प्रतीकात्मक आंदोलन रहा। इसके बाद से ब्रिटिश हुकूमत की औपनिवेशिक सत्ता दबाव में आने लगी थी। कार्यक्रम में गांधी दर्शन समिति के सदस्य, अधिकारी व आमजन मौजूद रहे।
- धौलपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत: काम से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, परिजनों को मिला बेहोश
- धौलपुर ब्लड बैंक के एसी में लगी आग, बड़ा हादसा टला | रक्त भंडार सुरक्षित, शॉर्ट सर्किट की आशंका
- झोलाछाप इलाज से धौलपुर के युवक की मौत: बाड़ी शहर में हड़कंप, फरार डॉक्टर पर केस
- राजाखेड़ा में खेत से मिट्टी उठाने पर पथराव: दोनों पक्षों के 12 आरोपी गिरफ़्तार
- धौलपुर में 24×7 वॉटर-पावर निगरानी: कलेक्टर ने बनाई स्पेशल टीम

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply