राजाखेड़ा। धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में सेठ बाबूलाल जैन सेवा संस्थान द्वारा आयोजित 22वे नेत्र व दंत चिकित्सा शिविर के पहले दिन रविवार शाम को शब्दो के दीपदान कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें युग कवि डॉ. कुमार विश्वास, डॉ हरिओम पंवार, मदन मोहन समर रुचि चतुर्वेदी जैसे प्रसिद्ध कवियों के काव्य पाठ को सुनने का मौका मिला। कवि सम्मेलन में मध्यप्रदेश सरकार के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की।कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत करने के बाद आयोजक कमेटी ने अतिथि डॉ. नरोत्तम मिश्रा, डॉ. कुमार विश्वास, डॉ. हरिओम पंवार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पुरेंद्र भसीन एवं अन्य कवियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।कार्यक्रम में कवियों ने काव्यपाठ कर हिंदी कविता का समा बांधा। कवि डॉ. कुमार विश्वास ने काव्यपाठ करते हुए अपनी प्रसिद्ध कविता ‘कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है’ से लोगों का मन मोहा। जिसे सुनकर श्रोता आनंदित नजर आए। कवि डॉ. हरिओम पंवार ने अपनी वीर रस की कविताओ से देर रात्रि तक युबाओ के अंतर्मन को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कर दिया आगरा की रुचि चतुर्वेदी ने सरस्वती वंदना से आरम्भ कर श्रृंगार रस की “राधे राधे रट मिले”,”में बिंदु से रेखा मिलाने चली हूँ””,लाल महावर लगे हुए मेरे पैरों की चिंता मत करना ” कविताओं ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। तो उदयपुर की कवियित्री दीपिका ने भी “हाथ मे हाथ लिए,प्यार के जज्बात लिए”,तुम्हारे प्यार के किस्से मेरी कविता सुनाती है ” गीतों ने भी उनका खासा साथ दिया। भोपाल के हास्य कवि दीपक मिश्रा’ दनादन’ के अच्छे दिन आने वाले हैं, ओर उस दिन था पंद्रह अगस्त कविताओं, साथ ही आगरा के पवन आगरी के हास्य”बोर्ड की परीक्षा के सच” ने लोगों को गुदगुदाया। जिले की पैरोडी कवि रामबाबू सिकरवार ने “गली गली बैठे दलाल है”,की प्रस्तुति दी। इस बीच पुलिस महानिदेशक भोपाल पवन जैन ने देश के पुलिस कर्मियों की वेदना”मेरे जीते जी हिंदुस्तान में वो दिन भी आये” सुनाई। उनका साथ देते हुए ओज के कवि मदन मोहन समर ने “मानवीय संवेदनाओं का महायज्ञ”, “अपनी निष्ठा एक है अपना एक विधान,पहले माटी देश की फिर अल्लाह और राम” “शत्रु की साजिश के सम्मुख” जैसी कविताओ का पाठ किया।हरिओम पंवार की “पैरों में अंगारे भरे सीने में तूफान ” ,”हमने दुनिया के दादा का दम्भ टूटते देख लिया” कविता ने हजारों दर्शकों की तालियों से सराहा गया। कार्यक्रम के अंत मे कुमार विश्वास ने “कृष्ण का संवाद राधा के साथ”,रावणो का दहन”,से तालियां बटोरी ।इस दौरान कवि सम्मेलन में धौलपुर जिला कलेक्टर अनिल अग्रवाल व उनकी धर्मपत्नी, राजाखेड़ा एसडीएम देवी सिंह, मनियाँ डीएसपी दीपक खंडेलवाल सहित अन्य प्रसाशनिक अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहा।
- भैंस चोरी का इनामी आरोपी बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार
- पशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
- जारगा गांव में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
- ट्रक की टक्कर से महिला की मौत: गमी से लौटते वक्त हुआ हादसा
- जागीरपुरा गांव में सिलेंडर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टलाधौलपुर, 21 घंटे पहले
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply