धौलपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई धौलपुर के द्वारा नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर नगर मंत्री धीरेंद्र कुशवाह ने बताया कि धौलपुर जिले का सबसे बड़ा पीजी कॉलेज है जिसमें लगभग 4000 छात्र इस शिक्षण संस्थान से जुड़े हैं कॉलेज जाने के सड़क मार्ग कमल होटल से रेलवे क्रॉसिंग फाटक तक है। जिसमें आए दिन मांस व्यापार करने वाले व्यापारियों के द्वारा गंदी अवस्था में मांस के टुकड़े फेंक दिए जाते हैं। जिसके सड़ने के कारण वह पूरा मार्ग बदबू करता है। कॉलेज शिक्षा का मंदिर होता है जहां पढ़ने वाला छात्र प्रतिदिन इस मार्ग से ही होकर कॉलेज जाता है। उनको आए दिन इस समस्या से जूझना पड़ता है। ज्ञापन में बताया कि इन मांस व्यापारियों को लिखित सरकारी आदेश देकर पाबंद किया जाए और जो लोग मांस का कूड़ा कचरा सड़क मार्ग पर इधर-उधर फेंक देते हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो। हालांकि विद्यार्थी परिषद इससे पूर्व भी इस समस्या को लेकर नगर परिषद प्रशासन एवं जिला प्रशासन को अवगत करा चुका है। परंतु इसके बाद भी अब तक उनकी ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई है विद्यार्थी परिषद नगर परिषद प्रशासन को तीन दिवस का अल्टीमेटम देती है तीन दिवस के अंतर्गत अगर इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ एक उग्र आंदोलन करेगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी नगर परिषद प्रशासन की होगी। इस मौके पर ज्ञापन में नगर मंत्री धीरेंद्र कुशवाह, विकास अग्रवाल, रविंद्र लहरी, अंकित सेन, अनुराग, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
- धौलपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत: काम से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, परिजनों को मिला बेहोश
- धौलपुर ब्लड बैंक के एसी में लगी आग, बड़ा हादसा टला | रक्त भंडार सुरक्षित, शॉर्ट सर्किट की आशंका
- झोलाछाप इलाज से धौलपुर के युवक की मौत: बाड़ी शहर में हड़कंप, फरार डॉक्टर पर केस
- राजाखेड़ा में खेत से मिट्टी उठाने पर पथराव: दोनों पक्षों के 12 आरोपी गिरफ़्तार
- धौलपुर में 24×7 वॉटर-पावर निगरानी: कलेक्टर ने बनाई स्पेशल टीम

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply