अभाविप ने एसएफएस के तहत सेवा बस्ती में मनाया रक्षाबंधन
धौलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा सेवार्थ विद्यार्थी गतिविधि के तहत एसएफएस गतिविधि में रक्षाबंधन पर्व मनाया । साथ ही बस्ती में एसएफएस के तहत परिषद की पाठशाला शुरू करने का निर्णय लिया। इसके लिए बच्चों को प्रेरित करने के लिए कॉपी ,पेन एवं चॉकलेट का वितरण किया गया । इसके साथ ही बस्ती की बहनों से राखी बंधवाई ।
अभाविप पूर्व जिला सह संयोजक राघवेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि अटूट प्रेम विश्वास समर्पण के त्यौहार पर सेवा बस्ती में पाठशाला चलाने का निर्णय सरहानीय है। विद्यार्थी जीवन में सेवा का सही मूल्य परिषद ही सिखाने का कार्य करती हैं। जिला संयोजक धीरेंद्र कुशवाह ने बताया कि कार्यक्रम करने का उद्देश्य विधार्थियों में सेवा एवम मदद करने के भाव को बढ़ाना हैं एवम साथ ही सेवा बस्ती के प्रत्येक विद्यार्थी तक शिक्षा पहुंचना हैं। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि सेवा बस्ती के सभी बच्चों ने एक दूसरे के राखी बांधकर पाठशाला में आने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में जयपुर प्रांत के स्टूडेन्ट्स फ़ॉर सेवा (SFS) के प्रांत प्रमुख ओमप्रकाश शर्मा, जिला संगठन मंत्री रोहित चतुर्वेदी, निजी विश्वविद्यालय संयोजक अभिनव सिंह, जिला संयोजक धीरेंद्र कुशवाह, प्रदीप शेखर, भानू कुशवाह आदि मौजूद रहे।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply