DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

जिला स्तरीय साक्षरता आमुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

जिला स्तरीय साक्षरता आमुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

धौलपुर।जिला कलेक्ट्रेट धौलपुर के सभागार में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन जिला कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में हुआ। निदेशालय साक्षरता विभाग राजस्थान के द्वारा चलाया जा रहा कार्यक्रम नव भारत साक्षरता कार्यक्रम (2022-2027 तक) के बारे जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी धौलपुर बीरीसिंह ने जानकारी दी तथा मीटिंग मे उपस्थित समस्त विभागीय जिला स्तरीय अधिकारियो को कार्यक्रम के सफल संचालन मे सहयोग तथा असाक्षरों को अधिक से अधिक जुड़वाने हेतु अपने अधीनस्थ ग्रामपंचायत स्तर पर एवं शहर मे वार्ड स्तर पर कार्यरत कार्मिकों को असाक्षर व्यक्तिओ को जिनकी आयु 15 वर्ष से अधिक हो को चिन्हित करने हेतु एवं स्वयं सेवक की व्यवस्था कर साक्षर करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए कहा। इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य है कि कोई भी असाक्षरकार्यक्रम से जुडने से वंचित न रहे तथा उन्हे क्रिटिकल जीवनकौशल,पढ़ना लिखना ,अंक ज्ञान ,तकनीकी ज्ञान, डिजिटल साक्षरता ,रोजगार आदि दैनिक जीवन मे काम आने वाली स्किल को सिखाना है ये कार्यक्रम ऑनलाइन मोड पर संचालित किया जा रहा है इसके अंतर्गत सर्वे का कार्य एप के माध्यम से किया जा रहा है अतः असाक्षार व्यक्ति साक्षर होने के पश्चात नवसाक्षरों को विभागवार व्यवसाय रोजगार स्वास्थ आहार बाल पोषण आर्थिक सामाजिक एवं वित्तीय प्रबंधन से संबंधित ग्रामपंचायत स्तर एवं शहर मे वार्ड स्तर पर कार्यशालाओ का आयोजन करने का आवाहन किया। यह कार्यक्रम अन्य विभागों के सहयोग के साथ साथ शिक्षा विभाग के पूर्ण सहयोग से संचालित होगा । इसका परीक्षा एवं शिक्षण कार्य अतिशीघ्र ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा। बैठक मे अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा कुमारी , जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द शर्मा ,अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक मुकेश गर्ग,उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास भूपेश गर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अधिकारी डॉ. जयन्तीलाल मीणा, डीएसओ गजेन्द्र शर्मा, सहायक निदेशक राजकुमार मीणा आदि जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *