आम आदमी पार्टी ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की मांग
धौलपुर। आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को देश के सभी जिला कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर मणिपुर में हो रहे नरसंहार और महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनका सामूहिक बलात्कार और हजारों की भीड़ द्वारा परिवार के साथ की गई दरिंदगी को पूरे देश ने देखा है। इस संदर्भ मे धौलपुर आम आदमी पार्टी द्वारा जिला कलेक्टर महोदय को राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन दिया गया ।जिला अध्यक्ष मुबीन अहमद फारुकी ने बताया कि मणिपुर के मुख्यमंत्री को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए और उच्च स्तरीय जांच कराई जाए । इस देश में लड़कियां, महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है ,यह देश का पहला ऐसा मामला है, जहां महिलाओं को निर्वस्त्र कर उन्हें कई किलोमीटर तक पैदल भीड़ ने उनके साथ सामूहिक बलात्कार, बर्बरता की सारी हदों को पार किया, मानवता को शर्मसार किया है ।जब इसकी आवाज पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह द्वारा जब संसद में उठाई गई तो महिला विरोधी केंद्र सरकार ने उन्हें मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया।सरकार ऐसे बलात्कारियों को क्यों संरक्षण दे रही है।इस दौरान ज्ञापन देने वालों में एड. ओपी त्यागी प्रदेश उपाध्यक्ष लीगल विंग सोमवीर तोमर,अंकित मथुरिया, कुसुम सक्सेना,शब्बीर खान, अमर सिंह कुशवाह,विनोद प्रजापति, इरशाद खान समेत कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply