जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चिकित्सा विभाग के सहयोग से किया एक दिवसीय शिविर का आयोजन
धौलपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धौलपुर व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विशेष योग्यजनों के हितार्थ उनके पहचान पत्र सुनिश्चित करने हेतु योजना के तहत मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैंपऊ में शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर हेतु चिकित्सा विभाग द्वारा निःशक्तजन के सत्यापन बाबत् मेडिकल बोर्ड का गठन कर संबंधित विशेषज्ञों को नियुक्त किया गया। उक्त शिविर में ऑर्थाेपेडिक डॉ मुनेंद्र गर्ग, नेत्र विशेषज्ञ डॉ मनोज गुप्ता, ईएनटी डॉ हरिओम, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. लाखन मीना द्वारा विशेष योग्यजनों की जांच की गई एवं 40 प्रतिशत एवं अधिक निःशक्तताधारी विशेष योग्यजन जिनकी सत्यापन प्रक्रिया लंबित है, उनके सत्यापन किये गये एवं जिनके अभी तक निःशक्तता प्रमाण पत्र/यूडीआईडी कार्ड नहीं बने हैं, उनके नवीन निःशक्तता प्रमाण पत्र/यूडीआईडी कार्ड बनाये गये। शिविर में नेत्र रोग के 02 निःशक्तता प्रमाण जारी किये गये तथा ऑर्थाेपेडिक के 16 निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी किये गये व 2 रैफर किये गये, ईएनटी के 1 निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी किया गया व 07 रैफर किये गये, मनोरोग के 7 निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी किये गये। शिविर में कुल 25 निःशक्तता प्रमाण-पत्र जारी किये गये एवं 09 विशेष योग्यजनों को जांच हेतु रैफर किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रदीप शर्मा, रामअवतार व ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिओम, नर्सिंग स्टाफ हरिओम तोमर आदि कर्मचारीगण एवं आमजन मौजूद रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply