ऑक्सीमिन एंटरटेनमेंट ने नई फिल्म कुजात का मुहूर्त किया, शूटिंग शुरू हुई
ऑक्सीमिन एंटरटेनमेंट की नई भोजपुरी फिल्म कुजात ‘की शूटिंग हुई शुरू
भागलपुर : दिनांक 13 जनवरी 2023 को भागलपुर के अंतर्गत गोरहडीह के समीप मोहरन गांव में भोजपुरी फिल्म कुजात का मुहूर्त किया गया साथ ही शूटिंग भी शुरू हो चुकी है| फिल्म को बी० एल० प्रजापति निर्देशित कर रहे हैं जबकि निर्माता आनंद शुक्ला हैं। कुजात फिल्म एक सामाजिक वह पारिवारिक फिल्म है । अगर बात टीम की करें तो फिल्म कुजात के पीछे सिनेमा की कई नामचीन शख्सियतों शामिल है।
इस फिल्म की कहानी रूपेश दुबे ने लिखी है जबकि पटकथा और संवाद संजय तिवारी के हैं प्रोडक्शन चंदन सिंह का है। अगर कुजात के कलाकारों की बात करें तो कुजात में मुख्य भूमिका बांका जिला के अमरपुर प्रखंड के एक छोटे से गांव पवई डीह के आयुष कुशवाहा निभा रहे हैं जबकि लाडो मद्धेशिया, हिमांशी सिंह, सालू सिंह, टी एन त्रिपाठी , बालेश्वर सिंह ,सीमा चंद्रा,राहुल शर्मा जैसे कलाकार फिल्म में आपको नजर आएंगे ।
आपको बता दें कि भागलपुर में शूट होने वाली ऑक्सिमिन एंटरटेनमेंट की यह छठवीं फिल्म होगी इससे पहले लगातार इस बैनर ने तीन फिल्मों का निर्माण भागलपुर की खूबसूरत धरती पर किया। फिल्म के निर्माता आनंद शुक्ला की अगर मानें तो भोजपुरी सिनेमा को इस वक्त बेहतर कहानी और साफ-सुथरी फिल्मों की बेहद जरूरत है। ऑक्सीमिन एंटरटेनमेंट दर्शकों के भरपूर मनोरंजन की पूरी कोशिश कर रहा है।
‘ फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे आयुष कुशवाहा कहते हैं की उन्हें पर्दे पर भूमिका निभाने का अवसर मिला है फिल्म की कहानी पूरी तरह से पारिवारिक है, आयुष कहते हैं कि वह किरदार में जान डालने की अपनी तरफ से हर मुमकिन कोशिश करेंगे। साथ ही उनका कहना है की मेरा फिल्म में कदम रखने का मुख्य उद्देश्य गरीब बच्चो का शिक्षा है। मैं अपने जीवन काल में जितने भी फिल्म करूंगा उसमे मैं प्राप्त धनराशि में 20% गरीब बच्चो की शिक्षा में लगाऊंगा ।
फिल्म के मेकर्स कि अगर माने तो कुजात की शूटिंग एक शेड्यूल में भागलपुर के अंतर्गत में ही पूरी की जाएगी । माना जा रहा है कि कुजात बहुत जल्द बनकर तैयार होगी और दर्शकों के बीच आ जाएगी।
महादेव गोविंद रानडे (Mahadev Govind Ranade):-पुण्यतिथि विशेष
- भैंस चोरी का इनामी आरोपी बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार
- पशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
- जारगा गांव में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
- ट्रक की टक्कर से महिला की मौत: गमी से लौटते वक्त हुआ हादसा
- जागीरपुरा गांव में सिलेंडर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टलाधौलपुर, 21 घंटे पहले
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply