DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा सम्मानित समारोह आयोजित

पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा सम्मानित समारोह आयोजित

पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा सम्मानित समारोह आयोजित

धौलपुर। पूर्व सैनिकों में से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में चयनितों के सम्मान में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद राजस्थान शाखा धौलपुर के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसके मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा अधिकारी अरविंद शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर कैप्टन शिवराम सिंह, कैप्टन अशोक सिंह परमार उपस्थित थे । मुख्य अतिथि के तौर पर अपने उद्बोधन में पूर्व शिक्षा अधिकारी अरविंद शर्मा ने बताया कि सैनिक व शिक्षक एक सिक्के के दो पहलू होते हैं शिक्षक मानव को बेहतर इंसान के तौर पर गढ़ता है । अतः शिक्षा के क्षेत्र में चयनित पूर्व सैनिक अपने सैनिक जीवन की जीवटता को बरकरार रखते हुए ही अध्ययन अध्यापन का कार्य करें अन्य विभागों में चयनित पूर्व सैनिक भी अपनी जीवटता को बनाए रखें । जिन पूर्व सैनिकों का चयन शिक्षा विभाग, प्रशासनिक सेवा एवं बैंक सेवा में हुआ । उन्हें सम्मानित किया गया उनमें अमर सिंह चौधरी,अनेक सिंह परमार, ऋषिकेश त्यागी, मुनेश शर्मा,राजेश सिकरवार , नरेंद्र कुमार, विनोद कुमार, वासुदेव व अनिल कुमार प्रमुख थे। अंत में कैप्टन अशोक सिंह परमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद सह संगठन मंत्री प्रणव मुखर्जी, कैप्टन रामनिवास परमार, सूबेदार मुकेश चंद शर्मा, सज्जन शर्मा, संयुक्त सचिव सूबेदार कैलाश चंद शर्मा, सूबेदार कालीचरण शर्मा, सुरेंद्र शर्मा , राहुल सेन, चतुर सिंह परमार, कमल सिंह, सूरजपाल, कैलाश सोनी, सूबेदार रमेश परमार, बनवारी लाल, राजकुमार शर्मा, रामनरेश कुशवाहा, शिवकुमार शर्मा, राजीव शुक्ला, रविंद्र शर्मा, हरीश चाहर पूर्व सैनिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *