एवीएम काॅन्वेंट स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन
धौलपुर।एवीएम काॅन्वेंट स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय के 5 सदनों ने अपने -अपने सदन प्रमुख और सदन कप्तान व उपकप्तान के साथ शपथ ग्रहण की। जिसमें ब्रह्म पुत्र सदन प्रमुख मंजू व्यास , कावेरी सदन प्रमुख सीमा त्यागी , गंगा सदन प्रमुख किरन त्यागी ,नर्मदा सदन प्रमुख दीप्ति उपाध्याय , संगम सदन प्रमुख बेबी चौधरी को कार्यभार सौंपा गया। साथ ही स्कूल हैडबॉय अभय चौहान और हैड गर्ल अक्षरा हरदेनिया को चुना गया। स्कूल पीटीआई गौरव सिंह ने सभी को शपथ ग्रहण करवाई। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षाविद वी. के. त्यागी ने सभी कप्तानों को अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारी पूर्वक पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी हमें कर्तव्यशक्ति का बोध कराती है। इसलिए हमें हमेशा अपनी जिम्मेदारी का बोध होना चाहिए और उसी अनुरूप कार्य करते रहना चाहिए । प्रशासनिक अधिकारी प्रिया त्यागी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि आपको अपने कर्तव्य का पालन ईमानदारी के साथ करना है।प्रधानाचार्या अनीता त्यागी ने कहा कि जब हमें किसी पद के लिए चुना जाता है तो हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है और हमें सभी की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करना पड़ता है। हमें विद्यार्थियों के रूप में आपसे बहुत उम्मीदें है और हमें विश्वास है कि आप हमारी उम्मीदों पर खरे उतरोगे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply