सम्प्रेषण गृह में विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन – सुनीता मीणा
धौलपुर।राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार बाल गृह/सम्प्रेषण गृह/ विशेष गृह में रहने वाले तीन आयु वर्गों 6 से 10 वर्ष, 11 से 15 वर्ष एवं 16 से 18 वर्ष तक के बच्चों के मध्य गृह स्तर पर पोस्टर पेंटिंग, निबंध लेखन, स्लोगन लेखन, कविता/गीत लेखन एवं कहानी लेखन आदि प्रतियोगिताओं का आयोज सम्प्रेषण गृह में किया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण(अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सुनीता मीणा ने बताया कि बाल अधिकारिता विभाग व शिक्षा विभाग के सहयोग से सम्प्रेषण गृह में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिता में सम्प्रेषण गृह में निरूद्ध सभी बाल अपचारी व उपेक्षित बालकों ने रूचि दिखाते हुये हिस्सा लिया।इस मौके पर सहायक निदेशक बाल अधिकारिता एवं जिला बाल संरक्षण इकाई विश्वदेव पाण्डे, सुबोध गुप्ता,भगवान सिंह मीणा, जय सिंह तथा सम्प्रेषण गृह व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण व बाल कल्याण समिति सदस्य उपस्थित रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply