DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

अग्रोहा फ्रेंड्स क्लब द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित, 118लोगों ने किया रक्तदान

अग्रोहा फ्रेंड्स क्लब द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित, 118लोगों ने किया रक्तदान

अग्रोहा फ्रेंड्स क्लब द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित, 118लोगों ने किया रक्तदान

मनिया। महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रोहा फ्रेंड्स क्लब मनियां द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल‌ 118 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में आहुति दी।इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपाधीक्षक मनियां मनोज गुप्ता ने युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देने के लिए अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब के सदस्यों को बधाई दी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच जयप्रकाश बंसल,अग्रवाल समाज अध्यक्ष पंकज गोयल, समाजसेवी उमेश बंसल, आयुर्वेद चिकित्सक विनोद गर्ग द्वारा युवाओं को सफल आयोजन की बधाई दी।साथ ही क्लब सदस्य आकाश बंसल, ललित और गौतम सिंघल ने आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि परिचय पत्रों में व्यक्ति के ब्लड ग्रुप लिखे जाने हेतु राज्य और केंद्र सरकार से ज्ञापन के माध्यम से मुहिम प्रारंभ किए जाने की बात कही। कैंप के आयोजन में सहयोग करने वाले हितेश सिंघल, चिंटू गोयल, विकास गोयल, अमित बंसल, पंकज बंसल, शिव शंकर बंसल आकाश बंसल सहित मां रहना वाली भक्त सेवा समिति धौलपुर, 24 × 7 हेल्पलाइन , अग्रवाल फाउंडेशन हेल्प सोसाइटी बाड़ी , रक्तदाता फाउंडेशन ,अर्पण ब्लड बैंक धौलपुर के प्रतिनिधियों ने सहयोग किया। कार्यक्रम को संबोधित करते पुलिस उपाधीक्षक मनियाॅं मनोज गुप्ता ने युवाओं से अधिक से अधिक रक्तदान करने का आह्वान किया और साथ में स्वयं रक्तदान के साथ अपनी पुलिस टीम भारत सिंह, ओमवीर सिंह, बंटी गुर्जर, रामदास मीणा सहित रक्तदान कर सामाजिक संदेश भी दिया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच जयप्रकाश बंसल, उप सरपंच पारस गोयल सहित जनप्रतिनिधियों ने भी रक्तदान कर अपनी भूमिका का निर्वहन किया।
*दंपती, पिता पुत्र,भाई बहन और भाइयों सहित युवतियों में दिखा उत्साह– इस दौरान रक्तदान शिविर में दंपती में श्याम बंसल रजनी बंसल, पिता पुत्र में जयप्रकाश और अतुल बंसल, भाइयों में सोनी परिवार सहित युवतियों में नितांशी मंगल, गुंजन मंगल, सोनाली बंसल, रेखा बघेल, उषा, शिल्पी बंसल, रेखा बंसल सहित 15 मातृ शक्तियों ने रक्तदान कर महिलाओं की उपस्थिति दर्ज की।कार्यक्रम का संचालन उप प्राचार्य अतुल चौहान द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *