जिला स्तरीय दो दिवसीय राजस्थान युवा महोत्सव का हुआ समापन
’राजस्थान युवा महोत्सव छुपी हुई कलाओं के निखारने एवं युवाओं के सर्वांगीण विकास का एक उत्तम मंच-जिला कलक्टर’
धौलपुर।राजस्थान युवा महोत्सव के दो दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम का समापन समारोह का आयोजन नगर परिषद सभागार मचकुंड रोड़ धौलपुर में हुआ। समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने राजस्थान युवा महोत्सव को छुपी हुई कलाओं के निखारने एवं शिक्षा के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का एक उत्तम मंच बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों के कला व हुनर एवं प्रतिभा को निखारने को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के विजेता राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भी भाग लेंगे वहीं जो विजेता नहीं बन पाए वे निराश न हो और आगे अपने प्रयास जारी रखें। उन्होंने नगर परिषद को निर्देश दिए कि शरद महोत्सव के मंच से ऐसे कलाकारों को उनकी प्रतिभा निखारने और सम्मान देने के लिए सूचीबद्ध योजना तैयार करें। जिला स्तरीय युवा महोत्सव समापन समारोह में अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं क्लारत्न शील्ड प्रदान कर सम्मान किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में धौलपुर पुलिस वृत्ताधिकारी अंगद शर्मा,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं सतत शिक्षा अधिकारी बीरी सिंह ने भी उद्बोधन दिया।विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य सरकार की ओर से युवा महोत्सव जिला कॉर्डिनेटर पंकज तिवारी ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार की युवाओं को कला का मंच प्रदान करने एवं प्रतिभा को निखारने की पहल से रूबरू कराया। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले के विजेता कलाकार राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगे।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्ष मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा कुमारी ने कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय देते हुए बताया कि पूर्व में इन प्रतियोगिताओं का आयोजन ब्लॉक स्तर पर किया गया था तथा ब्लॉक से विजेता प्रतिभागियों ने जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा व क्षमता का परिचय दिया। जिला स्तर से विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों की प्रस्तुतियां राज्य स्तर पर होगी। इस प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणी में लगभग 22 प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने भाग लिया। सहायक नोडल अधिकारी युवा महोत्सव अशोक उपाध्याय ने उद्बोधन देकर सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी दी। समापन समारोह के अन्त में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा कुमारी द्वारा सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद देकर समापन की घोषणा की गई। समारोह का संचालन प्रधानाचार्य मदन लाल शर्मा एवं ब्रिज तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सविता सिंह,कार्यक्रम अधिकारी केके गर्ग,राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, एपीसी बबिता पराशर,विशाल गुप्ता,तकनीकी टीम पवन कुमार शर्मा,आजम कुरैशी, जाकिर हुसैन,निर्णायक मंडल के सदस्यों सहित प्रतिभागी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply