74 वे गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष में हुआ स्वेटर वितरण
धौलपुर। 74 वां गणतंत्र दिवस का भव्य समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरैठा चौकी में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रधान प्रतिनिधि पंचायत समिति नागेश सिंह रहे । विद्यालय प्रधानाचार्य धनवंती खत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों से विद्यालय विकास हेतु आगे आकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आव्हान किया। प्रधान प्रतिनिधि नागेश सिह ने विद्यालय समतलीकरण व तार फेंसिंग बाउंड्री की घोषणा की ।ग्राम पंचायत बरेठा के सरपंच राजकुमार ने विद्यालय में आरसीसी डलवाने की घोषणा की। साथ ही उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास सेवाएं श्रीमान भूपेश गर्ग, अजाक प्रदेश सचिव मांगीलाल आर्य ,एबीबीएस के संभाग प्रभारी प्रहलाद ,वरिष्ठ सहायक नरेंद्र ने स्थानीय विद्यालय के प्राइमरी स्तर के बच्चों हेतु 170 गर्म स्वेटरों का वितरण किया और एक अनूठी पहल पेश की ।इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामवासी उपस्थित हुए। प्रधानाचार्य धनवंती खत्री ने
सभी भामाशाहों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन धर्मवीर सिंह धौर्य ने किया।
74 वे गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष में हुआ स्वेटर वितरण
- भैंस चोरी का इनामी आरोपी बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार
- पशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
- जारगा गांव में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
- ट्रक की टक्कर से महिला की मौत: गमी से लौटते वक्त हुआ हादसा
- जागीरपुरा गांव में सिलेंडर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टलाधौलपुर, 21 घंटे पहले
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply