जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण
धौलपुर।आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र का संयुक्त निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बसेड़ी, बाड़ी, धौलपुर एवं राजाखेड़ा की चारों विधानसभाओं के स्ट्रोंग रूम एवं स्टोर रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सभी स्ट्रोंग रूम में पर्याप्त जगह उपलब्ध है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को मतगणना केंद्र पर मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिये। इस दौरान डाकमतपत्र कक्ष, एनआईसी वेबकास्टिंग कक्ष, मीडिया रूम सहित मतगणना केंद्र में सूचीबद्ध सभी कक्षों का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रधानाचार्य से विद्यालय परिसर का मानचित्र प्राप्त कर उसका अध्ययन किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मनोज ने सुरक्षा संबंधी मानकों की दृष्टि से आवश्यक सुझाव एवं निर्देश प्रदान किये। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुदर्शन सिंह तौमर, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजकुमार कस्वा सहित अन्य उपस्थित रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply