DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

समारोह के सफल संचालन हेतु
सभी व्यवस्थाएँ रखें चौकस- जिला कलक्टर

धौलपुर।स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व तैयारियों के संबंध में सोमवार को जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह परंपरागत एवं गरिमामयी तरीके से आयोजित किया जाएगा । आयोजन से जुड़े अधिकारी समय रहते सभी तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि समारोह का आयोजन प्रातः 9 बजे आरएसी ग्राउंड में मुख्य समारोह होगा, जहां मुख्य अतिथि द्वारा झंडारोहण किया जाएगा। जिला कलक्टर ने समारोह स्थल पर बैठक, पेयजल, टेन्ट, साउंड सिस्टम, निमंत्रण पत्र, सुरक्षा, बैरिकेडिंग, परैड एवं मेडिकल टीम सहित सभी तैयारियों की पूर्व समीक्षा की। उन्होंने बताया कि समारोह में झंडारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन होगा। मुख्य समारोह में बैठक, सफाई व्यवस्था के लिए नगर परिषद आयुक्त को जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने कहा कि बरसात की संभावना को देखते हुए मैदान में भरे पानी को निकालने हेतु व्यवस्था पूर्व में ही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस बल को तैनात रहने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय पर्व तथा इसकी पूर्व संध्या पर शहर में सफाई व्यवस्था चाक चौबन्द रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय के साथ समारोह के सफल संचालन के लिए कार्य करते हुए दिए गए दायित्वो का निर्वहन करें। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला सुदर्शन सिंह तौमर, उपखंड अधिकारी धौलपुर अनूप सिंह सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *