DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

बालिका विद्यालय धौलपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई शपथ

Dholpur News dlpNewsTv in hindi

बालिका विद्यालय धौलपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई शपथ

धौलपुर। हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में चुनावी जागरूकता पैदा करना और उन्हें चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसी क्रम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर में शपथ कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य अर्चना मिश्रा की अगुवाई में किया गया । राज्य अवार्डी व्याख्याता भगवान सिंह मीना ने बालिकाओं को 13 वें मतदाता दिवस पर मतदान के संबंध में शपथ दिलाई। उन्होंने मतदान करने के लिए छात्राओं जागरूक व प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्य अर्चना मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि मतदान प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है ,मतदान आवश्यक रूप से करना चाहिए और अपना वोटर आईडी कार्ड आवश्यक रूप से प्राप्त करने हेतु पंजीकरण कराना चाहिए। व्याख्याता मुकेश नगाइच ने बालिकाओं को लोकतंत्र के यज्ञ में मतदान की आहुति देने की बात करते हुए बालिकाओं को प्रेरित किया।चुनावों को समावेशी, सुलभ और सहभागी बनाना राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 थीम का फोकस है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 थीम का लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों को उनकी उम्र, लिंग, जातीयता या अन्य विशेषताओं की परवाह किए बिना चुनाव में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करना है। भारतीय चुनाव आयोग पूरी मतदान प्रक्रिया में मतदाता पहुंच को आसान बनाने और बेहतर बनाने के उपायों पर भी ध्यान केंद्रित करता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अर्चना मिश्रा ,विद्यालय के शिक्षकों में अनुपम पराशर,भगवान सिंह मीना, सतीश कुमार मीणा,मुकेश नगाइच,शालिनी श्रीवास्तव,मुक्ता शर्मा ,प्रियंका जिंदल,मनोज कुमार झा,गरिमा गर्ग,प्रीति गुर्जर,शैलेन्द्र दीक्षित,ममता दीक्षित,राधा गर्ग सहित अन्य उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *