सदभावना सांस्कृतिक संध्या,राजीव गांधी ओलंपिक खेलों के क्रियान्वयन सहित अन्य बिंदुओ को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
धौलपुर। सदभावना सांस्कृतिक संध्या,राजीव गांधी ओलंपिक खेलों के सफल क्रियान्वयन सहित अन्य बिंदुओ को लेकर जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्राी लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के सफल, क्रियान्वयन के क्रम में जिले में आयोजित महंगाई महंगाई राहत शिविर, प्रशासन गांवों के संग शिविर की पूर्व संध्या पर सदभावना सांस्कृतिक संध्या का आयोजन 12 जून से सांय 6 बजे से किया जायेगा। आगामी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों मेें भी सदभावना सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों में गांधी जी के प्रिय भजनों, राज्य सरकार की योजनाओं पर आधाारित गीतों, संविधान उद्देश्य का वाचन एवं समाज में शंति, अंहिंसा, सौहार्द, सामाजिक समरसता को बढ़ाने वाले गीतों एवं भजनों की प्रस्तुति की जाएगी। उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने समस्त उपखण्ड अधिकारियो को निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण करने के निर्देश दिए। मतदान केंद्रों पर बिजली , पेयजल, फर्नीचर , रैंप ,संकेतक, शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए।उन्होंने उपखंड बाड़ी में 15 जून को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के प्रस्तावित दौरे को लेकर अधिकारियो को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की अधिकारी आपसी समन्वय से तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हैलीपैड निर्माण के निर्देश दिए । सभा स्थल पर टैंट, पेयजल, एंबुलेंस मय मेडिकल टीम, अस्थायी शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होने आगामी दिनों में होने वाले राजीव गांधी शहरी व ग्रामीण ओलंपिक खेलो की समीक्षा करते हुए दिये गये लक्ष्य के अनुसार पंजीकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को अपने अधिनस्थों के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र मे आमजन को जागरूक करने एवं महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांव व शहरों के संग अभियान शिविर मे आने वाले आमजन व ग्रामीणों को जागरूक कर पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को भी पंजीकरण हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होने महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी लक्ष्यों को समय सीमा में पूर्ण करें। प्रशासन गावो के संग कार्यक्रम में लंबित पट्टा प्रकरणों का निस्तारण करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आगामी 16 जून को मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रस्तावित लंपी रोग आर्थिक सहायता वितरण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए।उन्होंने कार्यक्रम के स्थान चयन, प्रचार प्रसार हेतु आईईसी सामग्री लगाने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर इंटरनेट कनेक्टिविटी, लाभार्थियों के बैठने, कार्यक्रम स्थल तक लाने ले व जाने, जलपान आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शीशराम यादव सहित समस्त उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी मौजूद रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply