मुख्यमंत्री की जनसभा में आने के लिए पीले चावल देकर दिया निमंत्रण, 51 गांवों में किया जनसंपर्क
बाडी । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 15 जून को बाडी में प्रस्तावित दौरा है। जिसको लेकर बसेड़ी विधानसभा संभावित प्रत्याशी होतम सिंह जाटव ने रविवार को सुनीपुर हरि कीर्तन दंगल में पहुंच कर सभा को सम्बोधित किया और जनसभा के पीले चावल देकर निमंत्रण दिया। और लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की ।इस दौरान बसेड़ी विधानसभा संभावित प्रत्याशी होतम सिंह जाटव ने सुनीपुर, सनौरा, मुंडपुरा,कछपुरा,बरौली,रहरई,राजपुरा,तरवा,पिपरैट,सुनकई, बुरारी,सरमथुरा,भिंडीपुरा,मोठियापुरा, बांसुरई,नादनपुर,खिनौट,पवैनी,गस्तीपुरा,बसंतपुरा,कोटे, चंद्रावली,बीलौनी, कंचनपुरा, बड़ागांव, चांदपुरा,रीछौनी,बडापुरा,कुरिगमा,लीलौठी,कहारपुरा,छिग्गापुरा,बीझौली, सहित अन्य गांवों का दौरा कर 15 जून को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आम सभा में शामिल होने के लिए लोगों को पीले चावल बांटकर निमंत्रण दिया और कहा कि आम सभा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल कर सभा को सफल बनाने का आव्हान किया पीले चावल वितरण के दौरान लोगों में काफी उत्साह देखा गया जगह जगह पर स्वागत सम्मान किया गया।इस दौरान ओमवीर सिंह चौधरी, विनोद कुमार शर्मा, सुरजीत गुर्जर, मुकेश कोली, सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे l
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply