विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने गांव गांव किया जनसंपर्क
बाड़ी । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 15 जून के संभावित कार्यक्रम को लेकर बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने सैपऊ क्षेत्र में गांव गांव परौआ बल्दिया पुरा, टुंडा का पुरा ,चहलपुरा ,ईंटकी राजौरा खुर्द ,सैंपऊ दोनारी बसई नवाब आदि करीब 30 गांवों का आज दौरे किया और उन्हें जन सभा में आने को आमंत्रित किया। इस दौरान विधायक का परौआ में बोहरे ताराचंद शर्मा ,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष विनीत शर्मा ने साफा बांधकर एवं फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया गया और गांव वालों ने भी ज्यादा से ज्यादा सभा में पहुंचने के लिए आश्वासन दिया। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विनीत शर्मा पूर्व सरपंच हरिओम सिंह , राम अवतार सिंह परमार , सरपंच जवाहर सिंह कुशवाहा , राजू सिंह परमार , राजेश सिंह जाट ने पंचायत में हॉस्पिटल एवं रोड को पक्का करवाने की मांग की। विधायक ने भी बचे हुए कार्य को पूरा करवाने का आश्वासन दिया है ।विधायक ने कहा कि बाड़ी मे 15 जून को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बाडी में बसेड़ी रोड कृषि उपज मंडी प्रांगण में ऐतिहासिक सभा का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस महासभा की शोभा बढ़ाएं।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply