नव मतदाता अभियान कार्यशाला की हुई बैठक
बसेड़ी। भारतीय जनता पार्टी मंडल बसेड़ी नव मतदाता अभियान कार्यशाला की बैठक बसेड़ी में मंडल अध्यक्ष भैरो सिंह परमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई । जिसमें मुख्य अतिथि नव मतदाता जिला सह संयोजक पंकज शर्मा और विधानसभा संयोजक नव मतदाता राधेश्याम जगरिया रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बसेड़ी विधानसभा विस्तारक गजेंद्र चौधरी धौलपुर विधानसभा विस्तारक पवन चौधरी रहे, जिला सह संयोजक पंकज शर्मा ने कहा कि अभियान के तहत बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक नव मतदाताओं को अधिक संख्या में जोड़ने का कार्य भाजपा द्वारा इस अभियान के तहत किया जा रहा है जिसकी उम्र 18 से 23 वर्ष है उस नव मतदाता को जोड़ने का कार्य किया जाएगा। राधेश्याम जगरिया ने कहा कि यह अभियान 3 चरणों में चलाया जाएगा पहला चरण सार्वजनिक स्थान दूसरा चरण स्कूल, कॉलेज ,कोचिंग, संस्थान लाइब्रेरी और तीसरे चरण में इसको बूथ स्तर तक घर घर जाकर नव मतदाताओं को जोड़ा जाएगा । मंडल सह संयोजक डॉ महेंद्र कोली ने कहा कि नव मतदाता अपने मत के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभाएं इसके साथ भारतीय जनता पार्टी के नव मतदाता अभियान के माध्यम से प्रत्येक बूथ पर 100 नव मतदाताओं को वोटर लिस्ट में जोड़ा जाएगा तथा जिससे युवा वोटर जो आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव तक अपने मत का प्रयोग करेंगे जिससे नव मतदाताओं को जोड़ने से आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मजबूती मिलेगी। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष भैरोसिंह परमार ,लोकेंद्र सिंह परमार ,पंकज शर्मा, राधेश्याम जगरिया ,राम लखन, सुरेश शर्मा, सत्यपाल गुर्जर, डॉ महेंद्र कोली, बबलू कोली ,दुष्यंत शर्मा ,गजेंद्र चौधरी मौजूद रहे l
नव मतदाता अभियान कार्यशाला की हुई बैठक
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply