DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु डोर टू डोर प्री-काउन्सलिंग आयोजित

Dholpur News dlpNewsTv

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु डोर टू डोर प्री-काउन्सलिंग आयोजित

धौलपुर।राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार 11 फरवरी 2023 को संपूर्ण प्रदेश में इस वर्ष की “प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत” का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु आज रविवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सुनीता मीणा द्वारा एडीआर परिसर में ‘‘डोर टू डोर प्री काउन्सलिंग’’ कर दोनों पक्षकारों की आपसी सहमति से मौके पर ही कई प्रकरणों में राजीनामे के आधार पर समझाईश करायी गयी।
काउन्सलिंग के दौरान पक्षकारों व उनके परिवारों के मध्य लंबित 02 आपराधिक प्रकरण का निस्तारण मौके पर ही किया गया जिसमें मारपीट संबंधी विवाद चल रहा था जिसमें दोनों पक्षों के मध्य समझाईश करा आपसी सहमति से राजीनामा करा प्रकरण का निस्तारण किया गया। तथा 03 प्रकरणों में राजीनामे बाबत् सहमति बनी, नियमानुसार न्यायालय में राजीनामा पेश करने हेतु निर्देशित किया गया। सचिव मीणा द्वारा आमजन को लोक अदालत के माध्यम से मुकदमों में राजीनामा करने के फायदे बताए एवं आमजन को अधिक से अधिक संख्या में राजीनामा योग्य मुकदमों में राजीनामा करने हेतु प्रेरित किया गया। इस मौके पर हेमंत अग्रवाल, लीलाधर, दीपक शर्मा, हितेश कुमार,अंकित श्रीवास्तव, नरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु डोर टू डोर प्री-काउन्सलिंग आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *