सास-बहू को एक साथ मिले महंगाई राहत कैम्पस में गारंटी कार्ड
धौलपुर।आमजन को राहत प्रदान करने हेतु लगाए गए महंगाई राहत कैंप में धौलपुर उपखंड के ग्राम गडरपुरा निवासी भगवान देवी और उनकी बहू आशा को एक साथ गारंटी कार्ड प्राप्त हुए। महंगाई राहत कैंप में भगवान देवी को राज्य सरकार द्वारा बढ़ाई गई 1 हजार रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के नए प्रावधानों, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, मुख्य मंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री कामधेनू बीमा योजना मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर गांरटी कार्ड का लाभ मिला। भगवान देवी और उनकी बहू आशा खुशी का इजहार करते हुए कहती हैं कि मुख्यमंत्री द्वारा आमजन को महंगाई से राहत देने और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उनके घर तक पहुंचाने का पुनीत कार्य किया जा रहा है। गरीब ,जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए महंगाई राहत कैंप किसी वरदान से कम नहीं है। महंगाई के इस मुश्किल दौर में राज्य सरकार ने लोगों की तकलीफ दूर करने के लिए सराहनीय कदम उठाया है। महंगाई राहत कैंप आमजन के जीवन में उम्मीद की नई किरण लेकर आए हैं।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply