जिला कलक्टर ने किया महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
धौलपुर।जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने सोमवार को जिले में शुरू हुए महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने प्रशासन गांव के संग तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविरों का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने महंगाई राहत कैंपो में लाभार्थियों के लिए छाया, पानी की समुचित व्यवस्था तथा भीड़ नियंत्राण के लिए टोकन व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने धौलपुर शहर में पंचायत समिति, वनस्थली विद्यापीठ के पास में राहत कैंप का निरीक्षण कर लाभार्थियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जन कल्याणकारी योजनाओं के पंजीकरण तथा जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की जनता को राहत पहुंचाना सरकार की प्रथमिकता है। सभी विभागीय अधिकारी इसके अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करे। उन्होंने प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान राज्य सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न छूटों की जानकारी देने एवं प्रक्रियाओं को सरलीकृत करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिए जा रहे लाभों की जानकारी जनता तक जितनी पहुंचेगी, उतना ही जनता इन शिविरों का लाभ ले पाएगी। उन्होंने निकाय अधिकारियों को शेष वंचित रहें आमजन को पट्टे के लिए आवेदन भरवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंहगाई राहत कैंप और प्रशासन गावों व शहरों के संग अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान है। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई सहन नहीं की जाएगी। यदि ऐसा पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply