पर्यावरण संरक्षण से स्व प्रेरित होकर पृथ्वी दिवस पर पोस्टर द्वारा दिया संदेश
धौलपुर।पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्थन प्रदर्शित करने हेतु प्रतिवर्ष आयोजित विश्व पृथ्वी दिवस पर वैज्ञानिक पर्यावरणविद सामाजिक कार्यकर्ता विभिन्न सेमिनार रैली गोष्ठियों आदि का आयोजन करते हैं। जिससे लोग पर्यावरण के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकें इन सभी आयोजनों और पाठ्यक्रम में शामिल विषय वस्तु की उपादेयता तब प्रतीत हुई जब ग्रामीण परिवेश में स्कूलों में ईद का अवकाश होने पर भी बच्चे घर पर बैठकर सीमित संसाधनों में पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास करते हुए पर्यावरण संरक्षण का पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे। धौलपुर जिले के विपरपुर ग्राम पंचायत के कल्याणपुर के छात्र आशीष रावत जो विपरपूर स्कूल के विज्ञान वर्ग का छात्र है,उसने अपनी पर्यावरण संरक्षण की भावनाओं को पोस्टर पर प्रदर्शित कर स्कूल ग्रुप में भी शेयर किया। छात्र के शिक्षक अतुल चौहान ने बताया कि बच्चों को विज्ञान अध्ययन के उद्देश्य, समाज के प्रति उनकी भूमिका और वर्तमान परिवेश में समुदाय को जागरूक करने की उनकी समझ से उनके द्वारा किया गया यह कार्य शिक्षण की व्यवहारिक उपयोगिता को सिद्ध कर रहा है। इस अवसर पर ब्लॉक धौलपुर के सीबीईओ दामोदर लाल मीणा ने उस बच्चे से कॉन्फ्रेंस कॉल कर अपनी जिम्मेदारी समझने और अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करने की बधाई देकर उसका हौसला बढ़ाया।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply