सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सीएम अनुप्रति कोचिंग योजना के आवेदन शुरू
धौलपुर।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली द्वारा वीडियो कॉन्फन्स के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के नवीन पोर्टल का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि गत वर्ष इस योजना में 15 हजार अभ्यर्थी शामिल थे, जिसे राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष बढ़ाकर 30 हजार कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों की समय पर कोचिंग हो सके, इसके लिए इस बार दो चरणों में आवेदन प्राप्त कर मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी। इससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों का समय पर प्रवेश हो सकेगा। उन्होंने बताया कि पहले चरण में कोचिंग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 6 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।आवेदन की अंतिम तिथि 20 अप्रेल निर्धारित है उसके बाद मेरिट लिस्ट निकाली जाकर कोचिंग संस्थाओं में प्रवेश दिया जाएगा।
दूसरे चरण में पहली मेरिट लिस्ट निकलने के बाद माह मई-जून में आवेदन लिए जा कर दूसरी मेरिट लिस्ट जुलाई माह में जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत 12 पाठ्यक्रमों को सम्मिलित किया गया है. जिसके लिए 30 हजार सीटों का श्रेणीवार वर्गीकरण किया है। इन सीटों में यूपीएससी की 600 आरएएस की 1500 सब इस्पेक्टर या लेवल 10 के ऊपर की भर्तिया 2400 रीट 4500 लेवल 5 से लेवल 10 तक की भर्तिया 3600, कास्टेबल भर्ती 2400, मेडिकल व इंजीनियरिंग को 12000, क्लैट व अन्य 3000 सहित कुल 30000 सीट सम्मिलित है।
दीपेन्द्र सिंह शेखावत सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग धौलपुर ने बताया कि योजना अंतर्गत अभ्यर्थी 20 अप्रेल 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं नवीन पोर्टल पर अब समस्त दस्तावेजों का यथासंभव बैवसर्सिस से सत्यापन होगा। इससे समय की बचत के साथ-साथ त्रुटिपूर्ण दस्तावेज अपलोड होने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि सूचना तकनीक का प्रयोग करते हुए अब प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है। अब आवेदन पत्रों का यथासंभव स्वत अनुमोदन होता है जिससे मानवीय श्रम एवं समय की बचत होती है। आवेदन पत्रों के स्वतः अनुमोदन होने से आवेदन की अंतिम तिथि के तत्काल पश्चात वरीयता सूची जारी कर दी जायेगी। योजना के तहत चयनित सिविल सेवा, आरएएस एंड अलाइड,मेडिकल इंजीनियरिंग, क्लेट, सीए, सीएस, सीएमए परीक्षाओं की प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं से तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को अन्य शहर से आकर कोचिंग करने पर आवास भोजन आदि व्यय के लिए 40 हजार प्रति वर्ष भी दिया जाता है। अत: अनुप्रति कोचिंग योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी 20 अप्रैल 2023 तक ऑनलाईन आवेदन करना सुनिश्चित करें।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply