DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

आमुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

आमुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

आमुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

धौलपुर।मुख्यमंत्री बजट घोषणा की क्रियान्विति करने लिए कृषि विभाग सभाकक्ष में आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में किया गया। आमुखीकरण कार्यशाला में उन्हेांने कहा कि जिले के चौमुखी विकास के लिए युवा एवं किसान महत्वपूर्ण धुरी हैं। जिले में कृषक कल्याण, कृषि उत्पादन,संवर्द्धन एवं निर्यात सम्बन्धी गतिविधियों को बढावा देना आवश्यक हैं । कृषि एवं किसान भाइयों हेतु संचालित योजनाओं को ओर अधिक व्यापक एवं प्रभावी बनाया जाये।जिले के युवाओं का खेती से जुडाव व परिवार का जीवन खुशहाल बनाने के साथ-साथ जिले की उत्पादकता वृद्धि किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि क़ृषि, उद्यान एवं सभी विभागों एवं सहकारिता, क़ृषि उपज मंडी, पशुपालन विभाग, क़ृषि विज्ञान केंद्र, एवं क़ृषि विपणन विभाग आदि के फील्ड स्टाफ को उनकी योजनाओं की अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करे एवं किसानो को इनसे अधिक से अधिक लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया गया। अर्जुन लाल चौधरी संयुक्त निदेशक ने कार्यशाला में कहा की मुख्यमंत्राी महोदय द्वार की गई बजट घोषणा के तहत सूक्ष्म सिचांई हेतु डिग्गी फार्म पोण्ड सिचाई पाइप लाइन आदि कार्याे की मागों को देखते हुए लघु सीमान्त कृषकों को अतिरिक्त अनुदान दिया जायेगा। जैविक खेती करने वाले कृषको की व्यावहरिक समस्याओं को दूर करने की दृष्टि से जैविक उत्पादों की विपणन को बढावा दिया जायेगा। बीज उत्पादन बढाने तथा लघु एवं सीमान्त कृषको को निःशुल्क बीज उपलब्ध कराये जाने के लिए प्रमुख फसलो के प्रमाणिक किस्मो के बीजो के मिनिकिट निःशुल्क उपलब्ध कराये जायेंगें। क़ृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रभारी नवाब सिंह ने प्रगतीशील कृषको को विस्तार से जानकारी दी संयुक्त निदेशक कृषी विस्तार विजय सिंह ने कृषकों केा कृषियन्त्रो पर मिलने वाले अनुूदान के बरे मे विस्तार से जानकारी प्रदान की कार्यशाला में क़ृषि, उद्यान, आत्मा परियोजना,पशुपालन, क़ृषि विपणन, क़ृषि उपज मंडी, जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग फसल बीमा एवं सहकारिता सहित फील्ड स्टाफ तथा क़ृषि पर्यवेक्षक, सहायक क़ृषि अधिकारी, प्रगतिशील कृषकों ने भाग लिया। जिसमे सभी विभागों की वर्ष 2023-24 की बजट घोषणाओ के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी दी गयी एवं उनका एवं शीघ्र क्रियान्वयन प्रारम्भ करने पर चर्चा की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *