लिम्का बुक में नाम दर्ज कराने वाले अजय गर्ग का किया सम्मान
बाड़ी ।शहर के एक निजी माध्यमिक विद्यालय में लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा अपना बाड़ी का एवं विद्यालय संगठन का नाम रोशन करने वाले ज्ञानपीठ पब्लिक स्कूल के संचालक अजय गर्ग का निजी विद्यालय संघठन द्वारा माला, साफा पहनाकर एवं स्मृतिस्वरूप भगवान विनायक की प्रतिमा प्रदान कर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यकाम में अपने उद्बबोधन में अजय ने इस सफर के बारे में बताया कि शुरुआत में उनको किन किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा उनके अनुसार उनके पास अफ्रीका से जॉर्जिया तक का डाक टिकट संग्रह है तथा गांधी वंशवृक्ष का कॉपीराइट है। कार्यक्रम को बीरेन्द्र दीक्षित, सुनील मित्तल, राकेश गर्ग, महेश अवस्थी एवं दारासिंह पचौरी ने भी सम्बोधित किया।इस दौरान कार्यक्रम में बीरेन्द्र दीक्षित, केशव शर्मा,सुनील मित्तल, राकेश गर्ग, लक्ष्मी नारायण बंसल, महावीर गोयल, दारा सिंह पचौरी, महेश पाराशर, रशीद खां, शैलेन्द्र सिंह जाट, किशन सिंह गुर्जर, सुनील गर्ग,मोहन प्रकाश, प्रदीप कुमार, छोटे शाह, राजन पाराशर, चेतन प्रकाश, महेश अवस्थी, अंजनी पाराशर, हर्ष पाराशर, जगदीश प्रसाद, कृष्ण कुमार आदि संस्था पदाधिकारी एवं निजी स्कूल संघठन के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। संचालन लक्ष्मी नारायण बंसल ने किया।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply