DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

वीर स्वतंत्रता सेनानियों की याद में शहीद दिवस पर हुआ आयोजन

धौलपुर ।जिले के राजाखेड़ा उपखंड में वीर स्वतंत्रता सेनानियों एवं देश पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों की याद में शहीद दिवस का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर स्कूली बच्चों व महिला बाल विकास की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने अहिंसा मार्च में उत्साह पूर्वक भागीदारी की पंचायत समिति राजाखेड़ा प्रांगण से अहिंसा मार्च को उपखंड अधिकारी देवी सिंह गांधी दर्शन के उत्तम दीक्षित एवं सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अहिंसा मार्च राजाखेड़ा के बाजार से गुजरता हुआ गांधी चबूतरे पर संपन्न हुआ । अहिंसा मार्च के बाद गांधी चबूतरे पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम उपखंड अधिकारी सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं गांधी दर्शन के पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों द्वारा महात्मा गांधी एवं भगत सिंह राजगुरु एवं सुखदेव के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया तत्पश्चात गांधी के प्रिय भजनों की चौखीलाल मास्टर हरि खान एवं रामजीलाल द्वारा प्रस्तुति दी गई तत्पश्चात जैन धर्म के धर्म गुरु विनोद जैन मुस्लिम धर्म के धर्म गुरु मौलाना अख्तर रजा एवं हिंदू धर्म के प्रतिनिधि के रूप में प्रमोद कुमार शर्मा का उपखंड अधिकारी देवी सिंह द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत और अभिनंदन किया गया इस अवसर पर जैन धर्म गुरु विनोद जैन ने कहा अहिंसा के मार्ग पर चलकर एवं एवं हमारे वीर सपूतों की कुर्बानियों की दम पर हमें आजादी मिली है इसे बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना अख्तर रजा ने कहा के वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने हमारे देश को आजाद कराया उनकी शहादत को भुलाया नहीं जा सकता एक सच्चा देश प्रेमी वही है जो अपने देश की आन बान और शान के लिए अपने जान की बाजी भी लगाने को तत्पर हो इस अवसर पर प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि आज हम विश्व के अग्रणी देशों में हैं इसमें सबसे बड़ा योगदान हमारे वीर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद करने में अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया वे भारत के इतिहास में हमेशा अमर रहेंगे इस अवसर पर वीर शहीदों स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा के हमें हमारी नई पीढ़ी को भी बलिदानों एवं शहीदों देश प्रेमियों के जीवन चरित्र का अनुसरण करने की अपील की एवं आने वाली पीढ़ी को शिक्षित एवं चरित्रवान बंधेज की उन्नति में सहयोग का आह्वान किया ।इस अवसर उपखंड अधिकारी देवी सिंह ने कहा कि हमारा देश लगभग 200 वर्षों तक अंग्रेजों की दासता में रहा और हमें हमारे वीर सेनानियों एवं शहीदों के बलिदान के बाद आजादी मिली हमारे देश की एकता और अखंडता को कायम रखना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है इस अवसर पर उन्होंने शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव की शहादत एवं आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला ।इस अवसर पर पर गांधी दर्शन के उत्तम दीक्षित, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चरण सिंह नगर पालिका उप चेयरमैन, नाहर सिंह गांधी दर्शन के रविंद्र मौर्य, आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर विकास अधिकारी राकेश सिंघल तहसीलदार दिनेश चंद्र अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रतन सिंह महिला बाल विकास अधिकारी अवनीश कुमार सामाजिक अधिकारिता विभाग की आरुषि गुप्ता रामविलास पूर्व उप चेयरमैन मोहम्मद शकील खान सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे हुए ।अंत में अधिशासी अधिकारी नगरपालिका रतन सिंह द्वारा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया ।कार्यक्रम का संचालन स्वच्छता प्रभारी एवं राज्य संदर्भ व्यक्ति प्रमोद कुमार शर्मा एवं राकेश कुमार द्वारा किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *