DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

लखनऊ में आयोजित नेशनल ब्लाइंड एंड डीफ जूड़ो प्रतियोगिता में प्रवीण शर्मा ने जीता सिल्वर मेडल

धौलपुर| लखनऊ में 3 से 6 मार्च 2023 तक नेशनल ब्लाइंड एंड डीफ जूडो प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। जिस के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के खेल मंत्री गिरीश यादव रहे। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 17 राज्यों के करीब 550 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में धौलपुर जिले की बसेड़ी तहसील के बांसरई गांव के निवासी नेशनल खिलाड़ी प्रवीण शर्मा ने भाग लेते हुए अपने प्रतिद्वंदी को पटकनी देकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। आपको बता दें कि प्रवीण शर्मा इससे पूर्व भी गुजरात में आयोजित 12वी नेशनल जूनियर एंड सब जूनियर पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। प्रवीण शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में निजी कोच महेंद्र सिंह जाट एवं जूडो कोच सुरेश मीणा एवं स्कूल के सेक्रेटरी जितेंद्रनाथ भार्गव,प्रिंसिपल धर्मराज गुर्जर एवं ओमप्रकाश निर्माण सहित पूरे स्कूल परिवार का बहुत बहुत योगदान रहा है।इस मौके पर मालचंद योगी महासचिव राजस्थान, डॉ हिमांशु राजौरा एनआइएसजूडो कोच ,अभिजीत सिंह तकनीकी सचिव, संजय योगी एनआइएसजूडो कोच नरेश कुमार नेशनल जूडो रेफरी,मैनेजर सुरेश मीणा, विनोद कुमार, रोहित कुमार, गगनदीप कौर, सिमरन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *