DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

चयनित विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों को कराया भ्रमण,अन्य विद्यालयों के नवाचारों से ले सकेंगे प्रेरणा

धौलपुरl विद्यालयों के विकास में विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय प्रबंधन व विकास समिति की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। इसी क्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा कुमारी,अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक मुकेश कुमार गर्ग,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अरविंद कुमार शर्मा के सानिध्य में ब्लॉक धौलपुर के चयनित श्रेष्ठ 6 एसएमसी,एसडीएमसी सदस्यों को ब्लॉक सैपऊ के राउमावि रमगढ़ा,मूसलपुर, पिपहेरा, कूकरा-माकरा,नुनहेरा और चौरा खेड़ा की विद्यालय एसडीएमसी एवं एसएमसी का भ्रमण कराया गया। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सविता सिंह के नेतृत्व में प्रातः 9.30 बजे प्रधानाचार्य रनवीर रावत,मुकेश कुमार शर्मा, गोविंद गर्ग, आर पी लोकेन्द्र कुमार,संस्थापन अधिकारी अशोक उपाध्याय एवं ब्लॉक कार्यालय के कार्मिकों की मौजूदगी में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णाकुमारी,अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक मुकेश कुमार गर्ग,डीईओ अरविंद कुमार शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखा कर दल को रवाना किया । अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सविता सिंह के साथ नवीन कुमार अध्यापक राउप्रावि मलिकपुर भ्रमण में विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों की माकूल व्यवस्था हेतु उपस्थित रहे। विभागीय मंशानुरूप भ्रमण का मुख्य उद्देश्य सदस्यों को अन्य विद्यालयों के द्वारा विद्यालय विकास हेतु कराये गए कार्यो से रूबरू करना है जिससे यह सदस्य अपने विद्यालयों में अन्य विद्यालयों से प्रेरणा ले कर अच्छे कार्यों का अनुसरण कर अपने विद्यालय के उन्नयन में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। इस अवसर पर सभी जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस प्रकार के नवाचारों को अपनाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *