भार वाहनो के स्वामियो को वार्षिक टैक्स जमा कराने के लिए 15 मार्च तक का समय है। 15 मार्च के बाद परिवहन विभाग सख्ती करेगा, फिर टैक्स के साथ जुर्माना राशि भी चुकानी होगी। टैक्स जमा कराने की अन्तिम तिथि 15 मार्च है। जिला परिवहन अधिकारी विजय कुमार मीना ने बताया कि 15 मार्च रात्रि से टैक्स जमा नही कराने वाले वाहनो पर शिंकजा कसा जायेगा तथा ऐसे वाहनो के खिलाफ 15 मार्च 2023 के पश्चात् सघन चैकिंग अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही की जायेगी। वाहनो को सीज कर टैक्स और जुर्माना राशि भी वसूली जायेगी। जिला परिवहन कार्यालय धौलपुर मे भार वाहनो के कर जमा कराने हेतु अतिरिक्त कैश काउन्टर खोले गये है। उक्त काउन्टरो पर शनिवार व रविवार एवं अन्य राजकीय अवकाशो के दिन कार्यालय समय पश्चात् तक भी भार वाहनो का कर जमा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि समस्त भार वाहन स्वामी अपने भार वाहनो का अग्रिम टैक्त पैनल्टी एवं प्रशमन राशि से बचने के लिए 15 मार्च तक आवश्यक रूप से जमा करावे। उन्होंने बताया कि लगभग 1540 भार वाहनो का पिछले कुछ वर्षो का कर भी बकाया है। राज्य सरकार 31 दिसंबर 2022 से पूर्व के बकाया करो को 15 मार्च तक जमा कराये जाने पर पेनल्टी आदि मे छूट का प्रावधान किया है, साथ ही खनिज विभाग द्वारा जारी ई रवन्ना के ओवरलोड माल भरने के 31 जनवरी 2023 तक जारी किये गये चालानो की जुर्माना राशि को 25 प्रतिशत से 95 प्रतिशत तक कम किया गया है।
- भैंस चोरी का इनामी आरोपी बिरजा के जंगलों से गिरफ्तारभैंस चोरी का इनामी आरोपी बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार धौलपुर जिले की आंगई थाना पुलिस ने एक वर्ष से फरार भैंस चोरी के आरोपी को बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अजब सिंह (35) पुत्र राम अख्तियार निवासी… Read more: भैंस चोरी का इनामी आरोपी बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार
- पशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तारपशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तार धौलपुर जिले की कोतवाली पुलिस ने मध्य प्रदेश बॉर्डर पर चंबल चेक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान दो ट्रक जब्त किए, जिनमें ठूंस-ठूंस कर भरे 98 पशुओं को अवैध रूप से ले… Read more: पशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
- जारगा गांव में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यूजारगा गांव में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू धौलपुर जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के जारगा गांव में 8 से 10 फीट लंबा अजगर दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और वन… Read more: जारगा गांव में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
- ट्रक की टक्कर से महिला की मौत: गमी से लौटते वक्त हुआ हादसाट्रक की टक्कर से महिला की मौत: गमी से लौटते वक्त हुआ हादसा मध्य प्रदेश बॉर्डर पर धौलपुर में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर बैठी महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक महिला रूमा (40) पत्नी रामपाल… Read more: ट्रक की टक्कर से महिला की मौत: गमी से लौटते वक्त हुआ हादसा
- जागीरपुरा गांव में सिलेंडर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टलाधौलपुर, 21 घंटे पहलेजागीरपुरा गांव में सिलेंडर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टलाधौलपुर, 21 घंटे पहले धौलपुर जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के जागीरपुरा गांव में खाना बनाते समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घर में खाना बनाते… Read more: जागीरपुरा गांव में सिलेंडर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टलाधौलपुर, 21 घंटे पहले
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply