DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

दिव्यांग बालक बालिकाओं के मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेंट शिविर का हुआ आयोजन

धौलपुर। सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत सभी आयु के दिव्यांग बालक-बालिकाओं के लिए मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेंट कैंप का जिला स्तरीय आयोजन धौलपुर की ओर से 27 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़ा हैदरशाह धौलपुर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीपीसी मुकेश कुमार गर्ग ने की। उन्होंने बताया कि 27 फरवरी को सैपऊ, धौलपुर एवं राजाखेड़ा ब्लॉक के कुल 170 पंजीयन हुए जिनमें से 94 बच्चों को उपकरण के लिए चयनित किया गया। बाड़ी बसेड़ी एवं सरमथुरा के 150 रजिस्ट्रेशन हुए जिनमें से 112 बच्चे उपकरणों के लिए चिन्हित किए गए। कैंप में आने वाले बालक-बालिकाओं की जांच कर उन्हें कृत्रिम अंग, उपकरण तथा मेडिकल प्रमाण पत्र आदि दिए जाएंगे। एपीसी विशाल गुप्ता ने बताया कि सभी आयुवर्ग के विशेष आवश्यकता वाले बालिक बालिकाओं का असेसमेंट (जांच पड़ताल कर चयन) किया गया। कैंप में आने वाले बालक-बालिकाओं के साथ उनके अभिभावकों को आने-जाने का वास्तविक किराया भी सर्व शिक्षा की ओर से दिया गया। कैंप में एलिम्को कानपुर की मेडिकल टीम द्वारा बच्चों को कृत्रिम अंग उपकरणों के लिए चयनित किया साथ ही स्थानीय मेडिकल बोर्ड द्वारा बच्चों को चिकित्सीय प्रमाण पत्र जारी किए ताकि बस-रेल पास बनवा सकें।

सभी दिव्यांग बच्चों को आने जाने का किराया अभिभावक सहित दिया गया । कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि दिव्यांग बच्चों के उपकरण के चिन्हीकरण हेतु चार डॉक्टर जिनमें अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मुनेंद्र गर्ग,ईएनटी के डॉ पवन खंडेलवाल, नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ सौरभ जरेड़ा एवं मनोरोग चिकित्सक डॉ. सुमित मित्तल उपस्थित रहे। एलिम्को कानपुर से डॉ अनिल कुमार, डॉ हसनैन खान,डॉ हितेश कुमार व डॉ गुलशन कुमार उपस्थित रहे। आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार जैन सहित एपीसी विशाल गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी केके गर्ग,कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा राजेन्द्र प्रसाद शर्मा,पवन गोयल एवं आरपी सीडब्ल्यूएसएन शिक्षकों सहित विशेष आवश्यकता वाले बच्चे, दिव्यांग बच्चे एवं उनके अभिभावकों सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *