DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

अटल भूजल पख़वाडा के अंर्तगत सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

धौलपुर।जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई धौलपुर के द्वारा अटल भूजल पखवाड़े के अंतर्गत धौलपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत पुरानी छावनी में सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में अटल भूजल योजना के कृषि विशेषज्ञ राम किशोर गोस्वामी द्वारा वर्षा मांपी यंत्र, जल सुरक्षा निर्माण योजना में समुदाय की भूमिका एवं जल संरक्षण ,फसल पद्धति में बदलाव और जल के प्रति व्यवहार परिवर्तन के बारे में बताया l अटल भूजल योजना के आईईसी विशेषज्ञ कल्याण सिंह द्वारा जन भागीदारी से हर पंचायत के लिए जल सुरक्षा योजना तैयार करना और महिलाओं की भागीदारी के बारे में बताया गया साथ ही वंचित समूहों का जुड़ाव और कम पानी वाली फसलों को बढ़ावा देने तथा इसके साथ-साथ बारिश के पानी को एकत्रित करने के उपाय बताएं। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ VWSC सदस्य एवं ग्रामीण महिला व पुरुष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *