जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आगाज आज से, युवा महोत्सव में युवाओं को अपनी प्रतिभाओं को निखारने का मिलेगा मौका
धौलपुर।जिला स्तरीय युवा महोत्सव का उद्घाटन के संबंध में बैठक का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराना धौलपुर में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा कृष्णा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। एपीसी विशाल गुप्ता ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में जिले के 15 से 29 वर्ष के प्रतिभाशाली युवाओं द्वारा 30 से अधिक विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका मिलेगा। राजस्थानी गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा अनुसार युवाओं को अपनी प्रतिभाओं को निखारने अवसर देने व राजस्थानी संस्कृति के संर्वधन के लिए प्रदेशभर के सभी जिलों में युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव का मुख्य उद्देश्य राजस्थान की विलुप्त होती राजस्थान की संस्कृति व कलाओं का संरक्षण कर युवाओं का सर्वांगीण विकास करना है। उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव का मुख्य उद्धेश्य प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज कर उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार कर स्वावलंबी बनाना है। उन्होंने कहा कि राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा आयोजित किए जा रहे युवा महोत्सव में कला, संस्कृति का आदान-प्रदान होगा तथा युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा।
विजेता प्रतिभागी अपने पंजीयन की प्रति अवश्य लाएं
राजस्थान युवा महोत्सव के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विजेता प्रतिभागी आज नगरपरिषद सभागार मचकुंड रोड धौलपुर में प्रातः 8 बजे जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन में भाग लें। सभी विजेता प्रतिभागी अपने पंजीयन की प्रति आवश्यक रूप से लेकर आवे। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में पुरस्कार वितरण समारोह में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शपथ,मैं भारत हूँ गीत का गायन कर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।इस दौरान बैठक में प्रधानाचार्य वेद प्रकाश कर्दम,मदन लाल शर्मा,रमन परमार,वंदना बघेला,अर्चना शेखर,भगवान सिंह मीना,विनीता शर्मा,मनोज कुमार,संजीव बघेला,मुकेश गिरी,अंजनी शर्मा, गोपाल अन्य मौजूद रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply