धौलपुर ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धौलपुर नगर इकाई धौलपुर के द्वारा शहर के गुलाब बाग चौराह पर हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य में अखण्ड भारत का विराट चित्र बनाकर और राहगीरों को तिलक लगा कर बधाई दी। इस मौके पर प्रांत संयोजक अभिनव सिंह ने बताया कि आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर ही हिन्दू रीति के अनुसार नव वर्ष मनाया जाता है। यह नव वर्ष हमारी भारत माता की वैभवशाली परम्परा का प्रतीक है। यह नववर्ष हम सभी के लिए नवीनता का प्रतीक माना जाता है। जिसमे हम अपने भारत के नवीन मंगल कामना का संकल्प ले सकते है नगर मंत्री धीरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि आज की हमारी जीवन शैली पर पश्चिम संस्कृति का गहरा असर हैं। हम वजन, मुद्रा और गणना से लेकर तिथि और काल गणना भी पाश्चात्य परिपाटी के मुताबिक़ करते हैं। हम में से अधिकतर लोग 1 जनवरी को ही नववर्ष मनाते है जबकि भारतीय अथवा हिन्दू कलैंडर के मुताबिक़ चैत्र शुक्ला प्रतिपदा से नव संवत्सर की शुरुआत होती हैं । इस मौके पर निजी विश्वविद्यालय संयोजक अभिनव सिंह, नगर मंत्री धीरेंद्र कुशवाह, छात्रसंघ अध्यक्ष नीलू , छात्रसंघ अध्यक्ष सलोनी चौधरी,विष्णु भारद्वाज विकास अग्रवाल,नीरज शर्मा, ,देवेश सेन, सहदेव जाट,अंकित सेन, आकाश दिवाकर,राहुल कंसाना आशुतोष कटारा,अरुण चौधरी,रोहित कुशवाह,अब्बू, उदित माहोर कार्यकर्ता मौजूद रहे l
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply