युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा,लोगों को दिया देश भक्ति का संदेश
राजाखेड़ा । आजादी का अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान को लेकर सोमवार को राजाखेड़ा युवाओं के द्वारा तिरंगा यात्राएं निकाली गई। यात्रा की शुरुआत घना का पुरा रोड स्थित एक निजी बिक्र फील्ड से शुरू हुई जो राजाखेड़ा बाईपास रोड, चुंगी, बछेकी रोड, एसडीएम कार्यालय, थाने के सामने होते हुए पूरे मुख्य बाजार से निकल कर पुलिस चौकी टाउन पर समाप्त हुई। यात्रा को भाजपा नेता नागवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा हरी झंडी दिखा कर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा में शामिल
कार्यकर्ताओं में देना भक्ति का जज्बा दिखाई दे रहा था।भारत माता की जय,बंदे मातरम के उदघोष से पुरा कस्वा देशभक्ति मय हो गया। यात्रा मार्ग में जगह जगह विभिन्न संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया| यात्रा के समापन मौके पर भूतपूर्व सैनिकों का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर लोकेन्द्र सिंह पार्षद मोहन प्रकाश,रुप सिंह सेजवार, दामोदर सिंह,अशर्फी सिंह, राजकुमार, देवेन्द्र, सत्यपाल वर्मा,राजेश, दिनेश सोनी, रिंकू जैन, राजेन्द्र वर्मा, रामवीर सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहें|
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply