स्वीप गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को किया जागरूक
धौलपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी धौलपुर अनिल कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जिलेभर में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वीप गतिविधियां व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में ओलंपिक खेलों के सफल आयोजन को लेकर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर में वार्ड क्रमांक 1 से 13 तक युवाओं के जानकारी एवं टीम चयन व अन्य जानकारी कार्यक्रम में जिला निर्वाचन सोशल मीडिया प्रकोष्ठ सदस्य भगवान सिंह मीना,
बीएलओ नृपेंद्र यादव द्वारा मतदाता जागरूकता पैदा करने के बारे में जानकारी दी। युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि मजबूत लोकतंत्र के प्रति सजग सावधान और जागरूक मतदाता का फर्ज निभाते हुए चुनावों को सार्थक बनाने की भूमिका में जागरुक मतदाता बनें। अपने मत का प्रयोग अवश्य सोच-समझकर करना चाहिए तथा वंचित मतदाताओं को मतदाता सूची में नामांकन हेतु प्रेरित करें। उन्होंने बैनर,पोस्टर के माध्यम से कार्यक्रम में पधारे हुए अभिभावकों व प्रतिभागियों को अपील करते हुए कहा कि मतदाता जागरूकता के संबंध में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कर अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएं। इस अवसर पर बृजेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र दीक्षित, मुकेश नगाइच,भगवान सिंह मीना,नृपेंद्र यादव, राजकुमार,पुष्पेंद्र सोलंकी सहित ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले युवा व अभिभावकों सहित अन्य मौजूद रहे।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply