योगेश राजपूत बने बजरंग दल तगवाली खंड संयोजक, भानू खंड सह संयोजक
धौलपुर।बजरंग दल प्रखंड धौलपुर की बैठक गंगाबाई की बगीची में आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता जिला सह संयोजक राम शर्मा द्वारा की गई।इस दौरान बजरंग दल तगावली खंड मे कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए खंड संयोजक योगेश राजपूत एवं सह खंड संयोजक भानु को बनाया । सभी नये दायित्ववान कार्यकर्ताओ को भगवा दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया। प्रखंड संयोजक नरेश कुमार ने बताया कि आज बैठक में 20 अगस्त को बूढ़ा अमरनाथ जाने वाली यात्रा को लेकर चर्चा की गई साथ में शहर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ को लेकर चर्चा की गई जिसमें तय हुआ कि आगामी महीने में एक विशाल सामूहिक चालीसा पाठ पर सबकी सहमति बनी। इस दौरान बैठक में जिला मिलन प्रमुख दीपक पचौरी, जिला गौरक्षा प्रमुख शुभम श्रीवास्तव, विकास, रविन्द्र, रोहन, गौरव, विजेंद्र, योगेश, शिवम, भानु, सुमित कांदील, सुमित सक्सेना, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply