स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन
धौलपुर।जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल अग्रवाल के निर्देशन में स्वीप अंतर्गत सभी ईएलसी(निर्वाचन साक्षरता क्लब) प्रभारी,कैम्पस अम्बेसडर, जिला आइकॉन की आमुखीकरण कार्यशाला 15 सितम्बर उपनिदेशक महिला बाल विकास के सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस अवसर पर स्वीप नोडल सीईओ जिला परिषद सुदर्शन सिंह तोमर ने कहा कि निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता सहायता के सम्बंध में विभिन्न डिजिटल एप जारी की गई है जिसमें वोटर हेल्पलाइन एप, एन जी आर एस,सक्षम,केवाईसी, सी-विजिल एप मुख्य है।अतः इन एप की उपयोगिता के सम्बंध में न केवल आप स्वयं समझें बल्कि आमजन को भी इनके प्रयोग के बारे में जागरूक करें।आमुखीकरण कार्यशाला में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष वर्मा ने पीपीटी के जरिये इन एप के सभी पहलू पर विस्तार से चर्चा की।वोटर हेल्पलाइन द्वारा मतदाता न केवल अपने एपिक कार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं बल्कि नाम जुड़वाना,हटाना,संशोधन , चुनाव परिणाम,प्रत्याशी की जानकारी,निर्वाचन सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराई जा सकती हैं।सी-विजिल आचार संहिता के उल्लंघन के सम्बंध में शिकायत से सम्बंधित है।सक्षम एप से दिव्यांग मतदाता को मतदान सम्बन्ध में सहायता की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है।केवाईसी से प्रत्याशी की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।इस अवसर पर जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर भूपेश गर्ग ने सभी को स्वीप अंतर्गत लक्षित समूह को लेकर मतदान जागरूकता गतिविधि करने सम्बन्ध में चर्चा की।इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा कुमारी,जिला शिक्षा अधिकारी महेश मंगल,सीबीईओ दामोदर लाल मीना, जितेंद्र जादौन,दाऊदयाल,रामप्रसाद,रमनलाल,काले खान, संदीप शर्मा,मुख्य संस्थापन अधिकारी अशोक उपाध्याय,वीडी पराशर,सभी कैंपस अम्बेसडर,जिला आइकॉन उपस्थित रहे।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply