DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

पुराना शहर मंडल की कार्यसमिति की बैठक आयोजित

पुराना शहर मंडल की कार्यसमिति की बैठक आयोजित

पुराना शहर मंडल की कार्यसमिति की बैठक आयोजित

धौलपुर। भाजपा पुराना शहर मंडल की कार्यसमिति बैठक जूजुआ वाली माता मंदिर परिसर पर आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मुस्ताक कुरैशी ने की। वहीं मुख्य अतिथि विधानसभा सह प्रभारी हरिनिवास शर्मा, मंडल प्रभारी केशव सक्सेना एवं विशिष्ठ अतिथि जिला मिडिया प्रभारी मुकेश सक्सेना एवं विस्तारक पवन चौधरी रहे l‌ कार्यसमिति बैठक में मंडल महामंत्री अनिल धारिया ने पानी ,बेहाल सड़क, खराब कानून व्यवस्था, महिलाओं की पेंशन, राशन, अस्पताल चौराहा से सागरपाडा तक सार्वजनिक मूत्रालय आदि समस्याओं को रखा।जन समस्या के प्रस्ताव को पवन चौधरी द्वारा सर्वसम्मति से पास कराया गया। भाजपा नेता प.हरीनिवास शर्मा ने कहा कि आमजन का गहलोत सरकार ने जीवन जीना मुश्किल कर दिया है भरी दोपहरी में अपनी मजदूरी छोड़कर आम आदमी लाइन में लगा हुआ है, गहलोत सरकार के जाने पर ही आमजन को राहत मिलेगी । जिला मीडिया प्रभारी मुकेश सक्सेना ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं का लाभ लें। मंडल अध्यक्ष मुस्ताक कुरैशी ने मीटिंग में पधारे लोगों का आभार व्यक्त किया ।बैठक में ईमरान कुरैशी,फैजल खान, सोनू दिवाकर ,रेखा रानी,सगीर खान, वीरू रजक, असरफ कुरैशी, चेतन,आलोक मिश्रा, राहुल खान, कमल, करन सिंह सुभाष पचौरी, ओम दयाल शर्मा, सुरेश प्रजापति, रश्मि सक्सेना,अनीता, रामबेटी, ओम प्रकाश, राजकुमारी, सोमवती सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *