महिलाएं मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं
धौलपुर। बाड़ी विधानसभा के वार्ड नंबर 15 एवं बूथ संख्या 212 पर कमल मित्र योजना जिला सह संयोजक बंदना शिवहरे ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर महिला मंडल द्वारा बाड़ी विधानसभा में प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा के निर्देशन पर टिफिन बैठक का आयोजन किया। रोशनी शिवहरे ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा 9 वर्ष पूर्ण करने पर उनके द्वारा चलाई जा रही आम जनता एवं विशेष तौर पर महिलाओं के लिए योजनाएं बहुत ही लाभदायक योजनाएं हैं हमें इन योजनाओं से अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ना होगा, सभी महिला बहनें नरेंद्र मोदी सरकार की उज्जवला योजना, हर घर नल योजना और भी अनेक योजनाएं हैं जिनका घर घर जाकर प्रचार प्रसार करना होगा एवं आम जनता को लाभ मिले उनको समझाना होगाl इस अवसर पर महिला कार्यकर्ता अपने-अपने घरों से भोजन सामग्री बना कर लाए और सभी ने मिल जुलकर आपस में भोजन किया । इस अवसर पर सीमा सोनी, शिप्रा गर्ग, कविता मित्तल, भावना शर्मा, ललिता यादव, सपना सोलंकी, निरमा गर्ग रोशनी शिवहरे सहित कई महिलाएं उपस्थित रही l

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply