DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

जिला कलक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकरियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी विभागों को फ्लैगशिप योजनाओं के लाभार्थियों की सूची उपलब्ध करवाने एवं

धौलपुर l जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं मुख्यमंत्राी बजट घोषणाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करें तथा क्रियान्वयन में आ रही तकनीकी समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराए। जिला कलक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकरियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी विभागों को फ्लैगशिप योजनाओं के लाभार्थियों की सूची उपलब्ध करवाने एवं योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को इंदिरा रसोई के संचालन में आ रही इंटरनेट कनेक्टिविटी संबंधी समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि जिन निजी अस्पतालों ने अवैध निर्माण कर लिया है, उनके खिलाफ कार्यवाही की जावे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को वायो मेडिकल वेस्ट की पालना नहीं करने, पार्किग व फायर फाइटिंग की सुविधा न होने वाले निजी चिकित्सालयों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निजी चिकित्सालयों से यूडी टैक्स वसूलने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि मनरेगा व इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना में कार्यरत सभी श्रमिकों का शत प्रतिशत मुख्यमंत्राी चिरंजीवी योजना में पंजीकरण करवाया जाऐ। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत झाडियां हटवाने व वृक्षारोपण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने गेहूं, चना व सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की तैयारियां सूनिश्चित करने के निर्देश दिए। सभी विभागों को अपने बिजली बिलों के त्वरित भुगतान के निर्देश दिये। उन्होंने 30 मार्च राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले लाभार्थी संवाद कार्यक्रम की पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ई-फाइल सिस्टम में तेजी लाने के निर्देश दिए। फसल खराबे की बीमा राशि के संबंध में चर्चा की। अंत में उन्होेंने सम्पर्क पोर्टल के परिवादों का तय समय सीमा में निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *