DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

ख्वाबों में टहलती है

बरसता पानी कभी रह-रह के कभी जम के बरसता पानी,कभी मन से कभी बेमन से बरसता पानी। है

ख्वाबों में टहलती है

रह-रह के बुलाती है,तेरी याद अकेले में।

इन पलकों की गलियों में ,
आवारा घूंमती है।
ख्वाबों में टहलती है,तेरी याद अकेले में।

पागल सी बनाती है,
दीवानी बनाती है,
मस्ताने गीत लिखती,तेरी याद अकेले में।

जब आती है चुपके से,
मुस्काती है धीरे से,
सीने से लिपटती है,तेरी याद अकेले में।

छूकर तुझे आती है,
खुशबू तेरी लाती है,
फूलों सी महकती है,तेरी याद अकेले में।

आकर इसे समझा जा,
या अपने साथ ले जा,
जी भर के रुलाती है,तेरी याद अकेले में।

अपने ही मन से आती,
अपने ही मन से जाती,
मनमानियां करती है,तेरी याद अकेले में।

रातों को जगाती है,
जीभर के सताती है,

फिर मुझको मनाती है,तेरी याद अकेले में

गीतकार- अनिल भारद्वाज एडवोकेट, उच्च न्यायालय, ग्वालियर

One comment
अनिल भारद्वाज एडवोकेट ग्वालियर

मेरा गीत * *तेरी याद अकेले में* * का,अखिल भारतीय स्तर पर ख्याति प्राप्त श्रेष्ठ एवं लोकप्रिय चैनलों में श्रेष्ठ *डीएलपी न्यूज़ टीवी* पर बेहतरीन प्रकाशन ,प्रसारण किए जाने पर चैनल के संपादक महोदय, सत्येंद्र तिवारी जी सहित समूचे संपादन मंडल का हार्दिक आभार और धन्यवाद। – आपका गीतकार अनिल भारद्वाज एडवोकेट ग्वालियर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *