व्यापारी से हुई डकैती का खुलासा: पांच बदमाश गिरफ्तार, एक नाबालिग डिटेन; 2 देशी कट्टे बरामद
धौलपुर, 7 जनवरी: धौलपुर के निहालगंज थाना पुलिस ने व्यापारी से हुई डकैती का खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने डकैती के मामले में एक नाबालिग को भी डिटेन किया है। आरोपियों के पास से डकैती के दौरान उपयोग की गई बाइक और दो 315 बोर के देसी कट्टे भी बरामद किए गए हैं।
थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि घटना 30 दिसंबर को घटित हुई, जब व्यापारी गणेशी लाल अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहे थे। तभी दो बाइकों पर सवार होकर आए छह बदमाशों ने व्यापारी पर हमला कर 35 हजार रुपए की नकदी और सामान लूट लिया। वारदात के बाद सभी बदमाश भागने में सफल हो गए।
पुलिस ने आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान की और मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशों में जतिन उर्फ कालू (18), सादिक खांन (20), हर्ष उर्फ भोला (20), नासिर खान (19), और जमीर खां उर्फ भईये (30) शामिल हैं। इनके पास से एक बाइक और दो देसी कट्टे बरामद हुए। पुलिस ने घटना में शामिल एक नाबालिग को भी डिटेन किया है, जिसे पूछताछ के लिए रखा गया है।
सम्पर्क करें: फेसबुक: DLP NewsTV
ट्विटर (X): @dlpnewstv
इंस्टाग्राम: @dlpnewstv
व्हाट्सएप समूह: DLP NewsTV WhatsApp
समाचार से जुड़ी ताजातरीन जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़ें।


Leave a Reply