पोषण माह में सेक्टर स्तरीय कार्यशाला के साथ मतदान जागरूकता का संदेश
धौलपुर।जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जिले में चलाई जा रही स्वीप गतिविधियों की निरंतरता में महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत परिक्षेत्र मनिया के आंगनबाड़ी केंद्र मनिया तृतीय पर सेक्टर स्तरीय महिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस संगोष्ठी में मनियां क्षेत्र की ग्राम पंचायत टाण्डा, मनिया, दयेरी,हिनौता,बोथपुरा, की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और महिलाएं उपस्थित हुई इस संगोष्ठी का मुख्य विषय पोषण पर जानकारी देने के साथ-साथ मतदान पर जागरूकता करना रहा। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विभाग की महिला पर्यवेक्षक डॉक्टर निर्मला सिंह ने कहा कि स्वस्थ माता ही स्वस्थ शिशु को जन्म दे सकती है।अतः न केवल शिशु बल्कि माता को अपने पोषण पर भी ध्यान देना चाहिए।उन्होंने स्थानीय उत्पादों में पोषण,शिशु के शरुआती 1000 दिवस के महत्व,सम्पूर्ण स्तनपान, ऊपरी आहार,एनीमिया पर जानकारी दी।
उक्त जानकारी देने के पश्चात महिला पर्यवेक्षक डॉक्टर निर्मला सिंह द्वारा सभी महिलाओं से आगामी चुनावों में मतदान करने की अपील करते हुए मतदान की शपथ दिलाई तथा कहा कि महिलाएं देश की आधी आबादी है। सभी अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें , मतदान देने अवश्य जाएं ताकि आप स्वयं और देश को मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता निभा सकें।
कार्यक्रम में कार्यकर्ता मीना देवी , अनीता, श्यामवती, बीना ,सुनीता ,सहायिका भारती देवी , रेखा , तारा , राखी मनियां की वार्ड पंच और अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply